Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में खून बहाने वालों से भारत ऐसा बदला लेगा कि पाकिस्तान कांप जाएगा - स्वामी चक्रपाणि महाराज
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने भी आतंकियों की इस हिमाकत पर कहा है कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और भारत ऐसा बदला लेगा कि पड़ोसी याद रखेगा.

“पहलगाम में जिन लोगों ने निर्दोष हिंदुओं का खून बहाया है. जो दुश्मन पहलगाम की खूनी होली के मुख्य षडयंत्रकारी हैं. वे भले ही छिपकर भारत की सुरक्षा-संप्रुभता पर हमला तो कर चुके हों. यह न सोचें वे भी जिंदा बने रहेंगे. हिंदुस्तानी हुकूमत इन दरिंदों से हिंदुओं के खून की एक-एक बूंद का ऐसे हिसाब लेगी कि, जिसे देखकर सुनकर पाकिस्तान और उसकी आने वाली पीढ़ियां कांप उठेंगीं.”
22 अप्रैल 2025 यानी बीते मंगलवार को कश्मीर घाटी के रमणीय-पर्यटन स्थल पहलगाम में जो कुछ हुआ. उसे लेकर ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, इजरायल जैसी सुपर-पावर्स ने पाकिस्तान के ऊपर थूका है. काम सिर्फ थूकने भर से नहीं चलेगा. इस खूनी होली का बदला लेने के लिए मौजूदा हिंदुस्तानी हुकूमत, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी में जुट चुकी है. इसमें शक करने की कोई गुंजाइश बाकी नहीं बची है. पाकिस्तान को चुनौती देती और हिंदुस्तानी हुकूमत को आगाह करती, यह तमाम दो टूक खरी-खरी बातें अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) ने कहीं.
स्वामी चक्रपाणि महाराज बुधवार को रायपुर (छत्तीसगढ़) में बोल रहे थे. वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) समर्थकों के लाव-लश्कर के साथ, पहलगाम लोमहर्षक कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. परिवारों (Raipur Chhattisgarh) का कहना था कि जो उनकी बदकिस्मती थी उसे तो विधाता भी नहीं मिटा सका. हां, अब हमलावरों और उनके आकाओं का वो हश्र भारत की हुकूमत को करना चाहिए कि, न केवल पाकिस्तान अपितु दुनिया भर के ताकतवर देश समझ जाएं कि, भारत खुद किसी को नहीं छेड़ता है.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि अगर भारत की सुरक्षा-संप्रुभता के लिए कोई खतरा बनकर पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) जैसी चुनौती पेश करता है, तो फिर उसके ‘फनों’ को क्या उनकी नस्लों को भी खतम कर डालने की ताकत भारत रखता है. थोड़ा सा सब्र कीजिए वक्त दीजिए. मुझे विश्वास है कि आने वाले चंद दिनों में ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस कांड के बदले में, पाकिस्तान के ऊपर कोई न कोई बज्रपात जरूर करके ही दम लेगी.