Begin typing your search...

'क्या अब हमें मिलेगा न्याय?', चीफ जस्टिस के घर पीएम मोदी के जाने पर भड़का विपक्ष, भाजपा ने दी सफाई

PM Modi Visit CJI's Home: CJI चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास को 11 सितंबर 2024 को अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते देखा गया. प्रधानमंत्री को उनके आवास पर पूजा में भाग लेते देखा गया.

क्या अब हमें मिलेगा न्याय?, चीफ जस्टिस के घर पीएम मोदी के जाने पर भड़का विपक्ष, भाजपा ने दी सफाई
X
चीफ जस्टिस के घर पीएम मोदी
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 12 Sept 2024 6:13 PM

PM Modi Visit CJI's Home: गणपति पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे, जहां CJI चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी वहां गणपति पूजन का हिस्सा बना और बप्पा की आरती भी उतारी. इसे लेकर विपक्ष की ओर से सियासत तेज हो गया है. विपक्ष ने न्यायपालिका प्रणाली और इसकी आचार संहिता में पारदर्शिता पर सवाल उठाया है, जिसका बचाव करते हुए बीजेपी ने इसे सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बताया है.


बीजेपी ने इन हमलों का बचाव करते हुए कहा कि पीएम का दौरा गणपति उत्सव मनाने तक ही सीमित था और यह संस्कृति का हिस्सा है. इसके साथ ही बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पीएम के चीफ जस्टिस के घर के दौरे का राजनीतिकरण करने के लिए इंडी अलायंस की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'यहां तक कि पूजा जैसी चीज को भी अपराध बना दिया गया है और प्रियंका चतुर्वेदी ने इसका राजनीतिकरण कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह भारत के चीफ जस्टिस पर अपने इरादे थोप रही हैं. यह न्यायालय की अवमानना से कम नहीं है.'

'यह एक समर्पित गणपति पूजन है'

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष ने भी पीएम के दौरे को लेकर विपक्ष के हो-हल्ले पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'शिष्टता, सौहार्द, एकजुटता, राष्ट्र यात्रा में सहयात्री ये सब इन वामपंथी उदारवादियों के लिए अभिशाप है. साथ ही यह सामाजिक मेलजोल नहीं था बल्कि एक समर्पित गणपति पूजन है. एससीबीए कोई नैतिक दिशा-निर्देश नहीं है. एक बार गहरी सांस लें.'

प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यायिक फैसले पर सवाल

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम के CJI के घर जाने पर कटाक्ष किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'उत्सव खत्म होने के बाद उम्मीद है कि CJI महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में संविधान के अनुच्छेद 10 की घोर अवहेलना पर सुनवाई पूरी करने के लिए थोड़ा स्वतंत्र महसूस करेंगे. अरे रुको, वैसे भी चुनाव नजदीक हैं, इसे एक और दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है.'

संजय राउत ने साधा निशाना

शिवसेना के संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'गणपति उत्सव कई अन्य स्थानों पर आयोजित किए गए थे, लेकिन पीएम ने चीफ जस्टिस के आवास पर जाना चुना, जिससे पूरी न्यायपालिका पर संदेह और सवाल उठे हैं. अब हमें यह भी संदेह है कि क्या हमें उन मामलों में न्याय मिलेगा जो हम लड़ रहे हैं और जिनकी सुनवाई CJI चंद्रचूड़ कर रहे हैं.'

कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच होनी चाहिए दूरी -प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने कहा, 'यह चौंकाने वाला है कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने मोदी को निजी मुलाकात के लिए अपने आवास पर आने की अनुमति दी. इससे बहुत बुरा संकेत जाता है. इसलिए कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच दूरी होनी चाहिए.'

India
अगला लेख