Begin typing your search...

LoC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, 3 भारतीयों की मौत, कई एयरपोर्ट बंद; एयर स्ट्राइक के बाद भारत में क्या-क्या हुआ?

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoJK में नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की, जो पहलगाम हमले का जवाब थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऑपरेशन की रातभर निगरानी की. कार्रवाई में 12 आतंकवादी मारे गए. इसके बाद उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए और उड़ानों पर रोक लगाई गई. एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की.

LoC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, 3 भारतीयों की मौत, कई एयरपोर्ट बंद; एयर स्ट्राइक के बाद भारत में क्या-क्या हुआ?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 May 2025 7:34 AM IST

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. ये सभी ठिकाने भारत पर आतंकी हमलों की साजिशों में लिप्त थे. भारत सरकार की ओर से जारी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के बयान में कहा गया कि यह कार्रवाई पूरी तरह संतुलित, संयमित और गैर-उत्तेजक रही, जिसमें पाकिस्तानी सेना के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए हैं.

यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली की नृशंस हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने इस हमले के बाद सख्त कार्रवाई का वादा किया था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पूरा किया गया. भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति अब सिर्फ जवाब देने की नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की है. आइए जानते हैं कि एयर स्ट्राइक के बाद भारत में क्या क्या हुआ है...

  • ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. उसने LOC पर फायरिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी में अब तक 3 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है.
  • पुंछ जिले में मोर्टार हमले में एक महिला की मौत हुई है. जिला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.
  • भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की. भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान पहुंचा है.
  • मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में आज सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, यह जानकारी संभागीय आयुक्त जम्मू ने दी है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी रात मॉनिटरिंग की और इसे व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया.
  • प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन तेज, सटीक और मानवता को ध्यान में रखकर अंजाम दिया जाए
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी प्रधानमंत्री को पल-पल की जानकारी दे रहे थे.
  • स्पाइसजेट एयरलाइंस ने उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों के लिए उड़ान संबंधी एडवाइजरी जारी की है. धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट्स अगले नोटिस तक बंद रहेंगे.
  • इन हवाई अड्डों से प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित होंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और फ्लाइट स्टेटस की जांच करें.
  • इंडिगो एयरलाइंस ने भी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए फ्लाइट एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने का अनुरोध किया गया है.
  • बीकानेर से संबंधित उड़ानें भी वर्तमान एयरस्पेस प्रतिबंधों से प्रभावित हैं.
  • जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अलर्ट घोषित किया गया है.

भारत ने कहां-कहां की स्ट्राइक

  • मुजफ्फराबाद – 2 सटीक एयरस्ट्राइक की गईं
  • बहावलपुर – तीसरी स्ट्राइक को अंजाम दिया गया
  • कोटली – चौथी एयरस्ट्राइक यहां हुई
  • चाक अमरू – पांचवां हमला इसी क्षेत्र में हुआ
  • गुलपुर – छठी एयरस्ट्राइक यहां की गई
  • भिंबर – सातवां अटैक इसी लोकेशन पर हुआ
  • मुरीदके – आठवां लक्ष्य बना यह इलाका
  • सियालकोट – नौवीं और अंतिम स्ट्राइक यहां की गई
एयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख