Begin typing your search...

हड्डियां मिली शव के बाकी अंग गायब, रिटायर्ड सैनिक की पत्नी की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस के सामने चुनौती

Hyderabad Woman Murder: हैदराबाद में रिटायर्ड सैनिक की पत्नी की हत्या कर दी थी. उसके शव के टुकड़े करके पास की झील में फेंक दिया था. अब पुलिस को उसके शव के अंग नहीं मिल रहे हैं. झील से सिर्फ कुछ हड्डियां मिली हैं. बाकी हिस्स के न मिलने पुलिस की जांच में बाधा आ रही है.

हड्डियां मिली शव के बाकी अंग गायब, रिटायर्ड सैनिक की पत्नी की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस के सामने चुनौती
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Jan 2025 8:01 AM IST

Hyderabad Woman Murder: हैदराबाद में रिटायर्ड सैनिक ने अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इस खौफनाक घटना का खुलासा होते हैं इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक महिला के शव के हिस्से पुलिस को नहीं मिले हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने शव के टुकड़े को घर के पास एक झील में फेंक दिया है. उस झील से सिर्फ कुछ हड्डियां ही बरामद हुई लेकिन कोई अंगर नहीं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने बताया कि पुलिस को अभी मृतक महिला के सभी टुकड़े नहीं मिले हैं. अब तक कुछ हिस्सा बरामद हुआ है. हम केवल दावों के आधार पर नहीं चल सकते. हम सभी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. पुलिस आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति के दावों के लिए फोरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों की पुष्टि कर रही है कि उनकी पत्नी पी वेंकट माधवी के साथ क्या हुआ था, जो पहले 16 जनवरी से लापता बताई गई थी.

शव के टुकड़े न मिलने से मुसीबत

सुधीर बाबू ने बताया कि पूर्व सैनिक ने गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी (35) की मामूली झगड़ा होने पर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पहले उसे मारा फिर शव के टुकड़े किए और तीन दिनों तक कुकर में उबाला. इसके बाद टुकड़ों को एक बैंग में पैक करके घर के पास की झील में फेंक दिया. पुलिस गुरुमूर्ति से पूछताछ कर रही है. मीरपेट पुलिस का मानना ​​​​है कि हत्या गुस्से में हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुमूर्ति ने दावा किया कि उसने उसे (माधवी) को दीवार में धक्का दिया जिससे वह टकराई और उसकी तुरंत मौत हो गई. उसने उसके शरीर को टुकड़ों में काटने के लिए रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया. वहीं डिप्टी कमिश्नर सीएच प्रवीण कुमार ने कहा, फिलहाल हमारे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि यह एक प्लान किया हुआ मर्डर केस था. यह किसी मामूली झगड़े का नतीजा लगता है. हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और हमें शरीर का कोई अंग बरामद नहीं हुआ है. हमारे पास पर्याप्त सुराग नहीं हैं.

क्या है मामला?

पूछताछ के दौरान आरोपी गुरुमूर्ति ने पुलिस को बताया कि पत्नी को मारकर और उसके टुकड़े किए. फिर पत्नी के शव को 5 से 6 घंटे तक प्रेशर कुकर में पकाया और हड्डियों को पीसने के लिए मोर्टार और मूसल का इस्तेमाल किया. फिर मांस को हड्डियों के चूर्ण के साथ पास की झील सहित अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी के दावे को सबूत नहीं माना जा सकता.

बता दें कि माधवी 16 जनवरी को लापता हो गई और उसके माता-पिता, गुरुमूर्ति के साथ, 18 जनवरी को शिकायत लेकर मीरपेट पुलिस के पास पहुंचे. गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. गुरुमूर्ति ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी की सुबह दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पति पर शक हुआ और उसने उससे पूछताछ की.

India News
अगला लेख