Begin typing your search...

एंड्रॉइड और iPhone में अलग-अलग किराया वसूलते हैं Ola और Uber! सरकार ने मांग लिया जवाब

हाल ही में 'जेप्टो' को लेकर शिकायत सामने आई थी कि एंड्रॉइड और आईफोन में सामान की अलग-अलग कीमतें दिखाई जाती है. वहीं अब Ola और Uber को अलग प्राइस दिखाने पर पड़ी फटकार जिससे पर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि iPhone यूजर्स से एक राइड के लिए Android यूजर्स की तुलना में ज्यादा किराया वसूला जा रहा है.

एंड्रॉइड और iPhone में अलग-अलग किराया वसूलते हैं Ola और Uber! सरकार ने मांग लिया जवाब
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Jan 2025 6:13 PM IST

कंस्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉइड और आईफ़ोन पर समान कैब बुकिंग में कीमतों में कथित अंतर पाए जाने पर कैब कंपनियों ओला और उबर को नोटिस जारी किया है. कंज़्यूमर मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कंस्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी को सूचित करना चाहता हूं कि इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल के अलग-अलग मॉडल्स में ओला-उबर से यात्रा करने वाले उपभोक्ताओं को अलग-अलग प्राइस दिखाया जा रहा है.' उन्होंने कंज़्यूमर मामलों के विभाग ने सीसीपीए के जरिए से प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स 'ओला' और 'उबर' को नोटिस जारी किया है, उनसे उनकी मांग की गई है..' रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि iPhone यूजर्स से एक राइड के लिए Android यूजर्स की तुलना में ज्यादा किराया वसूला जा रहा है.

यूजर्स का रिएक्शन

अब मंत्री जी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने उनकी पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'यहां तक ​​कि यह #Blinkit और #Zepto जैसे ईकॉमर्स ऐप्स में भी यही हो रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'मंत्री जी आप हैरान रह जाएंगे #Zepto पर लूट मची है.' एक अन्य ने कहा, 'बढ़िया कदम. ऐसा करने वाले हर ऐप के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. Zepto जैसे क्विक कॉमर्स ऐप भी इस गैरकानूनी काम में लिप्त हैं.'

पिछले साल उठा था मुद्दा

यह मुद्दा दिसंबर 2024 में तब तूल पकड़ गया जब एक एक्स यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की, जिसमें कथित तौर पर उबर ऐप पर एक ही जगह के लिए अलग-अलग किराए दिखाए गए थे. जैसे ही उनकी पोस्ट वायरल हुई, उबर ने आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से खंडन किया कि फोन के कारण अलग-अलग किराए दिखाए गए थे.

अगला लेख