Begin typing your search...

कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड, CCTV कैमरे में कैद हुआ VIDEO

क्लासरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र के लाइव सुसाइड का वीडियो कैप्चर हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र चल रही क्लास के दौरान बाहर निकल कर किनारे की ओर से कूद जाता है. जिसके बाद ही उसके क्लासमेट बाहर आकर देखते हैं कि क्या हुआ. जब तक कोई उस छात्र को बचाता तब तक तो वह तीसरी मंजिल से कूद चुका था.

कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड, CCTV कैमरे में कैद हुआ VIDEO
X
( Image Source:  Freepik )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Published on: 23 Jan 2025 7:55 PM

आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र ने कॉलेज की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह चौंकाने वाली घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.

कॉलेज का नाम नारायण बताया जा रहा है, जहां कॉलेज का छात्र सुबह 10:15 बजे कक्षा से बाहर निकला और तीसरी मंजिल से कूद गया. वहीं कक्षा के एक वीडियो में दिखाया गया है कि जब क्लास चल रही थी, तब लड़का कमरे से बाहर निकल गया. वह किनारे की ओर चला गया और आत्महत्या कर ली. उसी वक्त उसके क्लासमेट यह देखने के लिए कमरे से बाहर निकल गए कि क्या हुआ.

CCTV कैमरे में कैद हुई घ्‍टना

क्लासरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र के लाइव सुसाइड का वीडियो कैप्चर हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र चल रही क्लास के दौरान बाहर निकल कर किनारे की ओर से कूद जाता है. जिसके बाद ही उसके क्लासमेट बाहर आकर देखते हैं कि क्या हुआ. जब तक कोई उस छात्र को बचाता तब तक तो वह तीसरी मंजिल से कूद चुका था.

पिता ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया आरोप

घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले को कई तरह से देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार छात्र के पिता और कुछ कार्यकर्ताओं ने उसकी मौत का कारण फीस का भुगतान न किए जाने को बताया है. मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कहा था कि वह संक्रांति की छुट्टियों के बाद फीस का भुगतान कर देंगे. बेटे की मौत पर पिता ने कहा कि, "मुझे लगता है कि उन्होंने उससे फीस न चुकाने के बारे में पूछा था, वास्तव में क्या हुआ, मुझे नहीं पता." वहीं छात्र कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब छात्रों को भी 85,000 रुपये तक फीस देनी पड़ती है.

अगला लेख