Begin typing your search...

ओडिशा में BMC के एडिशनल कमिश्नर पर हमला, अगवा करने की भी कोशिश; कांग्रेस बोली- ये है BJP का जंगलराज

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीएमसी एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू के ऑफिस में घुसकर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी ऑफिस में हंगामा करते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता अपरूपा राउत और उनके समर्थकों ने साहू पर हमला किया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ओडिशा में BMC के एडिशनल कमिश्नर पर हमला, अगवा करने की भी कोशिश; कांग्रेस बोली- ये है BJP का जंगलराज
X
( Image Source:  X )

BMC Commissioner Ratnakar Sahu attacked: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर कार्यालय में घुसकर हमला किया गया. घटना के वक्त साहू जन शिकायतें सुन रहे थे, तभी 5 से 6 युवक अचानक उनके कक्ष में दाखिल हुए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे बीजेपी नेता अपरूपा राउत का हाथ है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक रत्नाकर साहू को उनके चेंबर से बाहर खींच लाए और कार्यालय परिसर में ही उनके साथ हाथापाई की. हमले के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद कर्मचारी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

हमले से नाराज BMC कर्मचारियों ने कमिश्नर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय के भीतर इस तरह की हिंसा प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों, जीवन राउत, रश्मि महापात्र और देवाशीष प्रधान को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके.

राजनीतिक प्रतिक्रिया

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए BMC की मेयर सुलोचना दास ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारी जनहित के काम में लगे हों और उन्हें इस तरह निशाना बनाया जाए. प्रशासनिक सुरक्षा को लेकर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है." वहीं, बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

प्रशासनिक सेवा संघ का फूटा गुस्सा, सामूहिक अवकाश की चेतावनी

एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर कथित हमले को लेकर ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योति रंजन मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले को "क्रूरतापूर्ण और अमानवीय" करार देते हुए कहा, "यह हमला इतना बर्बर था कि एक सभ्य व्यक्ति उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "हम विचार कर रहे हैं कि कल से सामूहिक अवकाश पर जाएं. पूरे राज्य के अधिकारी संघ के निर्देशों का पालन करेंगे."

कांग्रेस ने कहा- बीजेपी के जंगलराज में खुलेआम गुंडई कर रहे अपराधी

कांग्रेस ने भुवनेश्वर की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओडिशा में भाजपा नेता अपरूपा राउत ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर हमला किया और उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई. कांग्रेस का आरोप है कि साहू ने किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना भाजपा के 'जंगलराज' की मिसाल है, जहां अपराधी बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

प्रशासन पर सवाल

यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक ढांचे की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता है. जब राज्य की राजधानी में एक वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़िमी है. फिलहाल BMC कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

भुवनेश्वर में BMC एडिशनल कमिश्नर पर हुआ यह हमला राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. अब यह देखना अहम होगा कि राज्य सरकार इस हमले को कितनी गंभीरता से लेती है और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है.

PoliticsIndia News
अगला लेख