Begin typing your search...

अब सुधारने का वक्त आ गया... नितेश राणे ने इस्लाम और कुरान पर की टिप्पणी, शुरू हुआ विवाद

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने इस्लाम और कुरान पर विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिनको सही ज्ञान नहीं है, उन्हें सुधारने का वक्त आ गया है. यह बयान नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में दिया. राणे ने शिवसेना और बुर्के पर भी अपने विचार रखे थे, जो पहले भी विवादों में रहे हैं. उन्होंने सैफ अली खान पर भी बयान दिया था.

अब सुधारने का वक्त आ गया... नितेश राणे ने इस्लाम और कुरान पर की टिप्पणी, शुरू हुआ विवाद
X
( Image Source:  facebook )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 2 Feb 2025 4:34 PM

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने इस्लाम और कुरान को लेकर टिप्पणी की, जिसमें कहा कि जिन्हें इस्लाम धर्म और कुरान का सही अर्थ समझ में नहीं आया, उन्हें अब सुधारने का वक्त आ गया है. यह बयान नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान आया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं खुद कभी बिगड़ा नहीं हूं. धर्म की बात करने वाले लोग बिगड़ते नहीं हैं, हम लोग हमेशा सुधारने वाले होते हैं. जिन लोगों को इस्लाम का सही ज्ञान नहीं है, उन्हें सुधारने की जरूरत है. उनकी यह टिप्पणी धार्मिक मामलों पर उनकी स्पष्ट राय को दर्शाती है.

शिवसेना पर क्या बोले राणे?

शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर राणे ने कहा कि यह शिरसाट का व्यक्तिगत मत है कि शिवसेना को एक होना चाहिए. इस बारे में एकनाथ शिंदे से पूछना चाहिए कि उनका क्या विचार है. उन्होंने इस मुद्दे पर सीधा जवाब देने से बचते हुए गेंद शिंदे के पाले में डाल दी.

बुर्के पर भी उठा चुके हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब नितेश राणे ने धार्मिक मुद्दों पर बयान दिया हो. इससे पहले उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के बुर्का पहनने पर सवाल उठाया था. उनका कहना था कि इससे सुरक्षा और नकल संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर विचार करने और परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति का सुझाव दिया था. राणे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वे पहले भी विवादित टिप्पणियों के कारण चर्चा में रहे हैं. उनकी ताजा टिप्पणी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और कई वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं राउत

नितेश राणे ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में बातचीत कर रहे हैं. राणे ने कहा कि संजय राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के पास उन्हें एक और कार्यकाल दिलवाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं. इस संदर्भ में, राणे ने यह भी कहा कि राउत को अपने मुखपत्र सामना में यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह शिवसेना (यूबीटी) में और कितना समय बिताएंगे. साथ ही, उन्हें दिल्ली में जिस नेता से कांग्रेस में शामिल होने की बातचीत चल रही है, उस नेता के बारे में भी सार्वजनिक बयान देना चाहिए.

India News
अगला लेख