Begin typing your search...
'न टूटेगी एक भी झुग्गी, न योजनाएं होंगी बंद', केजरीवाल को PM Modi का जवाब - झाड़ू के तिनके बिखर रहे
Delhi Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने आप और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बसंत पंचमी के आते ही मौसम बदलने लगता है. दिल्ली में 5 फरवरी को 'विकास का नया बसंत आने वाला है.

Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के हाई प्रोफाइल नेता चुनावी मैदान में उतर आए हैं. आज आर.के.पुरम से 'विकसित दिल्ली संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए जमकर निशाना साधा. बजट को लेकर उन्होंने कहा कि गर आज इंदिरा गांधी की सरकार होती - तो आपके 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में सरकार के पास चले जाते. अपना भाषण में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार आती है तो दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. ये पलटवार पीएम मोदी ने इसलिए किया क्योंकि केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो दिल्ली में योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा और झुग्गी तोड़ दी जाएगी.
PM Modi की दिल्ली रैली से 10 बड़ी बातें-
- मोदी ने कहा, 'अगर जवाहरलाल नेहरू के समय किसी की सैलरी 12 लाख रुपये थी तो उसका एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था. अगर आज इंदिरा गांधी की सरकार होती तो आपके 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में सरकार के पास चले जाते.'
- उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि 10-12 साल पहले कांग्रेस के समय में अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपये थी तो 2,60,000 रुपये टैक्स के रूप में चले जाते.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'बसंत पंचमी के आते ही मौसम बदलने लगता है. दिल्ली में 5 फरवरी को 'विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. आप-दा के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग 'आप-दा' से नाराज हैं, वे लोग इस पार्टी से नफरत करते हैं.'
- उन्होंने कहा, 'कुछ ही दिनों में दिल्ली में विकास की नई बहार आएगी. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है. 'आप-दा पार्टी' ने 11 साल बर्बाद कर दिए हैं.'
- पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी हर मुश्किल को दूर करने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आएगी जो हर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन को खुशहाल बनाएगी.'
- उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में आप सरकार को दोबारा सरकार बनाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे दिल्ली में अगले पांच साल बर्बाद हो जाएंगे.
- पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. देश की आर्थिक ताकत बढ़ रही है और नागरिकों की आय भी बढ़ रही है. अगर हालात अलग होते तो यह बढ़ती आय घोटालों और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती.
- उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ईमानदार भाजपा सरकार इस पैसे का इस्तेमाल देश के कल्याण के लिए कर रही है, चाहे वह गरीबों के लिए हो, मध्यम वर्ग के लिए हो, ग्रामीण या शहरी निवासियों के लिए हो.
- उन्होंने कहा कि अब इस बजट के लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी और मोबाइल जैसे सामान सस्ते हो जाएंगे, जिससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और उनकी कीमतें भी कम होंगी.