Begin typing your search...

अब डिजिटली स्टोर करें बीमा के सभी डॉक्यूमेंट्स, ऐसे ओपन करें e-Insurance Account

इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए CAMS Insurance Repository ने Bima Central नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसमें आप अपने सभी बीमा से जुड़े सभी दस्तावेजों को संभाल कर रख सकते हैं. इससे फिजिक कॉपी रखने की झंझट खत्म हो जाएगी.

अब डिजिटली स्टोर करें बीमा के सभी डॉक्यूमेंट्स, ऐसे ओपन करें  e-Insurance Account
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Dec 2024 8:30 PM IST

e-Insurance Account: आज के समय में मनुष्य के जीवन से जुड़े लगभग सभी काम डिजिटली पूरे हो जाते हैं. कोई डॉक्यूमेंट्स बनवाना हो, अकाउंट ओपन करना हो समेत अन्य काम ऑनलाइन हो जाते हैं. यहां तक की अब लोग अपने डॉक्टूमेंट्स को भी डिजिटली स्टोर कर रहे हैं. ऐसे ही अब आप बीमा पॉलिसी के दस्तावेजों को भी ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. जिनमें हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस आदि शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए CAMS Insurance Repository ने Bima Central नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसमें आप अपने सभी बीमा से जुड़े सभी दस्तावेजों को संभाल कर रख सकते हैं. इससे फिजिक कॉपी रखने की झंझट खत्म हो जाएगी.

क्या है e-Insurance Account?

1 अप्रैल 2024 से भारतीय बीमा नियामक औैर विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नई बीमा पॉलिसी जारी की थी. जिसके तहत बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए ग्राहकों को e-Insurance Account बनाना होता है. यह एक ऐसा अकाउंट है जहां डिजिटली पॉलिसीधारक अपनी बीमा पॉलिसियों को स्टोर कर सकते हैं और उसे मैसेज भी कर सकते हैं. ET Now स्वदेश से बातचीत के दौरान CAMS Insurance Repository के CEO विवेक बेंगानी ने Bima Central ऐप के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये ऐप पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलेुगु, मराठी और तमिल में उपलब्ध है.

Bima Central ऐप के फायदे

Bima Central में आप अपनी पॉलिसी को एक जगह ला सकते हैं. इसके लिए बस e-Insurance Account ओपन करना होता है. इसमें आप अपनी पॉलिसी को अपलोड कर सकते हैं. आप बीमा का फोटो, पॉलिसी नंबर या पॉलिसी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते हैं. यह ऐप इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा है इसलिए वो आपके इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी को डीमैट में बदल देंगे. फिर फिजिकल पेपर की जररूत नहीं पड़ती. आप हर जगह इसका उपयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको एड्रेस अपडेट, फोन नंबर चेंज, बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करने जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. ऐप में डिटेल अपडेट करने के बाद यह जानकारी सभी बीमा कंपनियों के पास अपने आप अपडेट हो जाती है. अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है.

ऐसे ओपन करें e-Insurance Account

IRDAI ने ई-बीमा अकाउंट खोलने के लिए 4 इंश्योरेंस रिपॉजिटरी को अधिकृत किया है. इनके पास आपकी पॉलिसी डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर रहेगी. ये रिपॉजिटरी हैं- CAMS इंश्योरेंस रिपॉजिटरी, कार्वी, एनएसडीएल डेटाबैस मैनेजमेंट और सेंट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी ऑफ इंडिया.

  1. ई-इंश्योरेंस अकाउंट ओपन करने के लिए इन चारों में से एक का चुनाव करें.
  2. सेलेक्ट की गई कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और ई-इंश्योरेंस अकाउंट फॉर्म डाउनलोड करें.
  3. फॉर्म को भरें और केवाईसी डॉक्टूमेंट्स को अपनी इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिस में जमा कर दें.
  4. एप्लीकेशन स्वीकर होने और वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 7 दिन के अंदर ई-इंश्योरेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा.
अगला लेख