लॉन्च से पहले Nothing Phone (3) की लीक हुई खूबियां, जानें पहले से क्या कुछ होगा खास
Nothing कंपनी एक बार फिर अपना नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुकी हैं. दरअसल जल्द ही कंपनी Nothing 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसकी स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत की लीक जानकारी सामने आई है. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

Nothing कंपनी एक बार फिर से इस सीरीज के तीसरे मॉडल को लॉन्च करने वाली है. इसे लेकर कई लीक्स सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी इस डिवाइस को MWC में पेश कर सकती है. डिवाइस की लॉन्चिंग से पहले ही फोन का रेंडर जारी हुआ है. फिलहाल लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन ये टीजर इस ओर संकेत देता है कि खास एडिशन को मार्केट में लाया जा सकता है.
कंपनी ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें Gen 1 Pokemon Arcanine दिखाई दिया. इमेज के शेयर होते ही ऐसी कई जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी Arcanine स्पेशल एडिशन को लॉन्च (via) कर सकती है. अगर ये सच हुआ तो ग्राहक को इस डिवाइस में पोकीमॉन कलर देखने मिल सकते हैं. हालांकि पुराने मॉडल्स के भी लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की संभावना है.
क्योा होंगे फोन के फीचर्स?
इस फोन में कौन से फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. इस पर ऑफिशियल जानकारी तो नहीं सामने आई लेकन लीक डिटेल्स के अनुसार बड़े अपग्रेड्स मिल सकते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है. इतना ही नहीं eSIM दिया जा सकता है. कीमत भी बजट रेंज हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसे भी पिछले वेरिएंट्स की तरह 30 हजार में लॉन्च किया जा सकता है.
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Nothing Phone (2) के मुकाबले इसमें कई शानदार अपडेट्स मिलने वाले हैं. उम्मीद है रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और इसके साथ 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 32 मेगापिक्सल तक कैमरा मिल सकता है. बैटरी पावर की बात की जाए तो 5 हजार एमएएच की बैटरी पावर जिसे 45 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है.