8th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को कब से मिलने लगेगी बढ़ी सैलरी?
केंद्रीय मंत्रिमंडल 8वें वेतन आयोग को मंजूरी तो दे दी, लेकिन अभी सैलरी में कितनी वृद्धि और आंकड़ों को लेकर चर्चाएं बाकी हैं. रिपोर्टों के अनुसार, बेसिक सैलरी में 18,000 रुपये प्रति माह से बढ़कर 51,480 रुपये प्रति माह हो जाएगी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फरवरी 2026 से उनका बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो सकता है.

8th Pay Commission: हाल ही में भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह में कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. इसमें सैलरी तो बढ़कर मिलेगी ही साथ में गुजारा भत्ता और पेंशन की राशि में भी वृद्धि की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल 8वें वेतन आयोग को मंजूरी तो दे दी, लेकिन अभी सैलरी में कितनी वृद्धि और आंकड़ों को लेकर चर्चाएं बाकी हैं. रिपोर्टों के अनुसार, बेसिक सैलरी में 18,000 रुपये प्रति माह से बढ़कर 51,480 रुपये प्रति माह हो जाएगी. सरकारी कर्मचारियों को यह कब मिलेगा? सभी को इस बात का इंतजार है कि बढ़ी हुई सैलरी कब से मिलेगी. हर ओर एक मुद्दे को लेकर चर्चा हो रही है.
कब से लागू होगा फैसला?
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 को खत्म हो जाएगा. यह साल 2016 में लागू हुआ था. हर दस साल के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि के लिए नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 को लागू किया जाएगा. यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फरवरी 2026 से उनका बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो सकता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा करते हुए कहा, "2025 में 8वें वेतन आयोग की स्थापना से 7वें वेतन आयोग की अवधि समाप्त होने से पहले सिफारिशों को लागू करने के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित होगा."
पेंशनभोगियों होगा फायदा
8वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को भी बढ़ी हुई राशि जनवरी 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था और इसकी सिफारिशें जनवरी 2016 से लागू की गईं, जो 1 जनवरी 2006 को लागू हुए 6वें वेतन आयोग के ठीक 10 साल बाद है. ऐसा माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग में सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.86 कर देगी, जिससे बेसिक सैलरी 51,480 रुपये हो जाएगी, जो वर्तमान 18,000 रुपये से 186 प्रतिशत अधिक है. 8वें वेतन आयोग ने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है क्योंकि इसके सदस्यों की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. पिछले सप्ताह वैष्णव ने कहा था, "8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी."