'एक दो नहीं 64 लोगों ने मेरा रेप किया'; केरल की इस लड़की ने सुनाया अपने साथ हुई दर्रिंदगी का किस्सा
केरल के पथानामथिट्टा जिले के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. लड़की ने बताया कि उसका पहली बार यौन शोषण उसी के स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने किया था

एक दो नहीं 64 लोगों ने मेरा रेप किया- यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसकी मासूमियत और भरोसे का हर बार बेरहमी से फायदा उठाया गया. यह 18 साल की लड़की, जो अब बालिग हो चुकी है, अपनी जिंदगी में केवल दर्द और विश्वासघात का सामना कर रही है. उसको यह इस दुनिया में हर कोई मतलबी और हवस का भूखा नजर आने लगा था.
13 साल की उम्र से वह चार साल तक किसी न किसी की हवस का शिकार होती रही यानी स्कूल के लड़के से लेकर रिश्तेदार, कोच व शिक्षक सभी ने उसे इंसाफ दिलाने की बजाय केवल अपनी हवस मिटाई. लेकिन इन सबके बावजूद लड़की का हौसला नहीं टूटा और टूटकर बिखरने की बजाय वह मजबूती से खुद के बालिग होने का इंतजार करती है, फिर अब अपने सभी गुनाहगारों को एक-एक करके सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. 18 साल की होने पर हिम्मत जुटाई और स्कूल काउंसलिंग में अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई.
65 लोगों को पहुंचाया जेल
केरल के पथानामथिट्टा जिले के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. लड़की ने बताया कि उसका पहली बार यौन शोषण उसी के स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने किया था, तब उसकी उम्र महज 13 साल थी. ये 2019 की बात है, तब उसे समझ ही नहीं आया कि वह क्या करे?
इसके बाद यौन शोषण करने वाले लड़ने ने अपने दोस्तों को बताया, तो उन्होंने भी बच्ची को ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बनाया. हालांकि, तब लड़की टूटी नहीं थी, उसने चीजों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का फैसला किया और स्कूल में स्पोर्ट्स टीम में हिस्सा लिया.
स्कूल के लड़के से लेकर रिश्तेदार तक
इसके बाद लड़की कोच पर भारोसा करने लगी और अपने ऊपर हुई दरिंदगी की घटना के बारे में बताया तो लेकिन यहां भी उसे विश्वासघात ही मिला. कोच ने भी मदद करने के बजाय उसको हवश का शिकार बनाया. इसके बाद बच्ची को लगा कि इसके बारे में अब रिश्तेदार को बताना चाहिए लेकिन अपनों ने भी लड़की को धोखा दिया. लड़की ने बताया कि रिश्तेदार ने भी उसके साथ वहीं किया, जो स्कूल के लड़कों और कोच ने किया था. इसके बाद वह अंदर तक टूट गई. उसे लगा कि इस दुनिया में किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.