साले की शादी का दिया झांसा, फिर पति ने पत्नी और सास को नग्न कर किया काला जादू, पिता और भाई को भी भेजी फोटो
नवी मुंबई में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को जबरन बिना कपड़ों के काला जादू करने के लिए मजबूर किया. यह कहकर कि ऐसा करने से उसके साले की शादी हो जाएगी. फिर इस दौरान उसने दोनों की नग्न फोटो खींच ली और फिर उसके पिता और भाई को भेज दी.

नवी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. एक पति ने अपनी पत्नी और सास को साले की शादी का झांसा देकर उन्हें नग्न कर काला जादू करने के लिए मजबूर किया. यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता पत्नी ने 3 जुलाई को वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक घटनाएं अप्रैल से जुलाई के बीच हुईं. आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है और वह नवी मुंबई में रहता है. एफआईआर में बताया गया है कि 15 अप्रैल को आरोपी ने पत्नी और सास को कहा कि अगर वे बिना कपड़ों के काला जादू करें, तो उसके साले की शादी जल्दी तय हो जाएगी. मजबूरी में दोनों महिलाएं उसके कहे अनुसार इसमें शामिल हुईं.
नग्न तस्वीरें खींचीं और फिर फैलाईं
सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने इस दौरान दोनों महिलाओं की नग्न तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद में उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो ये तस्वीरें लेकर अजमेर जाए. जब पत्नी अजमेर पहुंची, तो आरोपी ने इन फोटोज को उसके पिता और भाई के व्हाट्सएप पर भेज दिया.
पति पर केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं धारा 351(2) आपराधिक धमकी, धारा 352 जानबूझकर अपमान करना, आईटी एक्ट न्यूड फोटोज फैलाना, काला जादू विरोधी अधिनियम (2013) अमानवीय और अघोरी प्रथाओं पर केज दर्ज कर लिया है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि अंधविश्वास और महिलाओं पर मानसिक शोषण आज भी समाज में मौजूद है. लेकिन साथ ही, इस पीड़िता ने आवाज उठाकर ये साबित कर दिया कि अब महिलाएं चुप नहीं रहेंगी.