Begin typing your search...

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए नायब सूबेदार राकेश, किश्तवाड़ मुठभेड़ में 3 जवान घायल

Jammu and Kashmir anti-terror operation: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने हाल ही में दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की. केशवान वन क्षेत्र में वीडीजी के शव मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था.

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए नायब सूबेदार राकेश, किश्तवाड़ मुठभेड़ में 3 जवान घायल
X
Jammu and Kashmir anti-terror operation
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 10 Nov 2024 6:41 PM

Jammu and Kashmir anti-terror operation: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में रविवार को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गया, जबकि तीन और जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान की पहचान 2 पैरा (SF) के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है. वह हाल ही में दो विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) की हत्या के बाद शनिवार को किश्तवाड़ के भारत रिज के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त अभियान का हिस्सा थे.

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को ढूंढ निकाला. वहां से नजदीक ही वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के शव गोली लगने से जख्मी हालत में बरामद हुए थे. वीडीजी के अपहरण और हत्या के बाद गुरुवार शाम को कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया.

खुफिया इनपुट और फिर मुठभेड़

जम्मू में सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट ये जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा- 'आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. यह वही समूह है जिसने 2 निर्दोष ग्रामीणों (ग्राम रक्षा रक्षकों) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हो गई.'

तीन और जवान हुए शहीद

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के चार जवान घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई. एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि चल रहे लड़ाकू अभियान वीडीजी हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को निशाना बना रहे थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में लगभग तीन से चार आतंकवादियों को घेर लिया गया था. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नवीनतम अपडेट के समय क्षेत्र में छिटपुट गोलीबारी जारी थी.

अगला लेख