'मेरे बेटे ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है', रॉबर्ट वाड्रा ने बेटे रेहान की सगाई को लेकर जानें क्या कहा
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान वाड्रा और उनकी लंबे समय से साथी अवीवा बेग के रिश्ते को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई है. मेरी दुआएं उसके साथ हैं. उसे जीवन में खुशियां मिले." बीते सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे रेहान और अवीवा की सगाई इस साल जनवरी में राजस्थान में एक निजी समारोह में होने की उम्मीद है.
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान वाड्रा और उनकी लंबे समय से साथी अवीवा बेग के रिश्ते को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई है. मेरी दुआएं उसके साथ हैं. उसे जीवन में खुशियां मिले." बीते सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे रेहान और अवीवा की सगाई इस साल जनवरी में राजस्थान में एक निजी समारोह में होने की उम्मीद है. यह पहला अवसर है जब परिवार के किसी सदस्य ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को लेकर बात की है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से अपने बेटे की सगाई की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "मेरे बेटे ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है." यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई और फैंस व सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खुशी का माहौल बना दिया. रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे के साथ हैं. उनके रिलेशनशिप की खबरें समय-समय पर मीडिया में आईं, लेकिन अब पहली बार परिवार ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है.
सगाई समारोह की संभावित तारीख और स्थान
सूत्रों के अनुसार, सगाई जनवरी 2026 में राजस्थान के किसी निजी स्थान पर आयोजित की जाएगी. समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी रहेगी, जबकि मीडिया और आम लोगों के लिए इसे निजी रखा गया है. रेहान और अवीवा के फैंस ने रॉबर्ट वाड्रा की पोस्ट पर जमकर प्यार और शुभकामनाएं दीं. कई यूजर्स ने लिखा कि "रेहान और अवीवा के लिए यह नए जीवन की शुरुआत है."





