Begin typing your search...

उधार न लौटाने का बदला, मुंबई में दो किशोरों से जबरन करवाया ओरल सेक्स, वीडियो बनाकर दी धमकी

मुंबई में दो लड़कों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुन कोई भी दंग रह जाए. दरअसल उधार न चुकाने पर कुछ लोगों ने मिलकर पहले किडनैप किया. इसके बाद उन्हें एक ऑफिस लेकर गए. जहां उन्हें बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं, दोनों को ओरल सेक्स करने पर मजबूर भी किया गया.

उधार न लौटाने का बदला, मुंबई में दो किशोरों से जबरन करवाया ओरल सेक्स, वीडियो बनाकर दी धमकी
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 July 2025 4:46 PM IST

मुंबई की तंग गलियों से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. यह मामला एक उधार की मामूली रकम से जुड़ा था, लेकिन इसका नतीजा एक भयावह अपराध में बदल गया.

दक्षिण मुंबई के एक 19 साल के युवक और परभणी से आए एक नाबालिग किशोर ने कथित रूप से गौतम दिलीप गोस्वामी नाम के व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे. समय पर रकम न चुका पाने की सजा उन्हें इतनी भयावह मिलेगी, इसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं था. उन्हें ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया गया.

अपहरण किया, फिर ले गए पुणे से मुंबई

कर्ज की वसूली के नाम पर गौतम के तीन साथी धीरज, भरत और पंजूभाई गोस्वामी इन किशोरों को जबरन एक गाड़ी में बिठाकर पहले पुणे और फिर मुंबई ले आए. यह कोई आम सफर नहीं था, बल्कि अत्याचार की शुरुआत थी.

भुलेश्वर में वहशी हरकतें

मुंबई के कालबादेवी रोड स्थित भुलेश्वर इलाके के एक ऑफिस में आरोपियों ने किशोरों को ले जाकर अमानवीयता की हदें पार कर दीं. पहले उनकी बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई. हिंसा तक ही बात नहीं रुकी, उन्होंने दोनों लड़कों को कपड़े उतारने पर मजबूर किया और एक-दूसरे के साथ ओरल सेक्स करने को कहा. इस दौरान आरोपी चिल्लाते रहे “सेक्स करो वरना अंजाम बुरा होगा. उनके डर और धमकियों से सहमे लड़कों की बेबसी की कोई सीमा नहीं रही.

ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया वीडियो

इन लोगों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी. आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया ताकि पीड़ितों को आगे चलकर ब्लैकमेल किया जा सके. फिलहाल मुख्य आरोपी गौतम दिलीप गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीनों अन्य आरोपी धीरज, भरत और पंजूभाई फरार हैं.

यह मामला सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि समाज के उस डरावने चेहरे को भी उजागर करता है, जहां मानसिक प्रताड़ना, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध पैसे के लेन-देन में बदल जाते हैं. अब सवाल यह है कि क्या हमारा समाज ऐसे अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए पर्याप्त रूप से जागरूक और तैयार है?

crimeIndia News
अगला लेख