अजीत डोभाल की 'OP Sindoor' पर विदेशी मीडिया को चुनौती, भारत को नुकसान का फोटो है तो दिखाओ, 10 प्वाइंट में जानें और क्या कहा?
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का सटीक और हिन्दुस्तानी जवाब करार दिया. शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के छात्रों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर झूठी रिपोर्टिंग करने वाले विदेशी मीडिया के पास भारत को हुए डैमेज का फोटो है तो दिखाए. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी सैन्य क्षमता और इनफॉर्मेशन वार का पूरी दुनिया को लोहा मानने के लिए मजबूर किया. 10 प्वाइंट्स में जानें उन्होंने और क्या कहा.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात और ऑपरेशन सिंदूर 2 के तहत भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने इंटरनेशनल मीडिया और पाकिस्तान समेत पश्चिमी देशों की सोच और रवैये पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने आईआईटी चेन्नई के छात्रों से कहा कि भारत को हुए नुकसान के हर दावे झूठे हैं. डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई सबूत है तो पेश क्यों नहीं करते?
1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया. भारत में हुए नुकसान की विदेशी मीडिया रिपोर्टों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने भारत विरोधियों को खुली चुनौती दी कि भारतीय संपत्ति के नुकसान की एक भी तस्वीर तो पेश करें. फेक न्यूज चलाने से कुछ नहीं होगा.
2. एनएसए अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया के उन दावों पर सवाल उठाया जिसमें यह दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा.
3. आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 23 मिनट के इस ऑपरेशन में सीमा से दूर, पाकिस्तान के भीतर ठीक नौ निर्धारित लक्ष्यों पर एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए हमला किया गया. सेना की मिशन की सटीकता पर जोर देते हुए कहा, "हमने कोई भी चूक नहीं की और कहीं भी गलत निशाना नहीं लगाया."
4. अजीत डोभाल ने न्यूयॉर्क टाइम्स... और अन्य विदेशी के झूठी खबरों को हवाला देते हुए कहा कि वे लोग जो तस्वीर दिखा रहे थे वो 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, चकलाला हो... मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना इस तरह के ऑपरेशन अंजाम देने में पूरी तरह से सक्षम है.
5. अजीत डोभाल के मुताबिक "हमें इस बात पर गर्व है कि हमने कितनी स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. विदेशी मीडिया के दावों के विपरीत यह ऑपरेशन सटीक था और सीमावर्ती इलाकों के आसपास कहीं भी नहीं पहुंचा."
6. भारतीय सेना द्वारा 7 मई को शुरू ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के बाद भारत का जवाबी हमला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
7. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा शामिल था.
8. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया. दोनों देशों के बीच तनाव का परिणाम भारत द्वारा 11 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर किए गए हमले के रूप में सामने आया, जो हाल के दिनों में सबसे महत्वपूर्ण सीमा पार अभियानों में से एक था.
9. एनएसए अजीत डोभाल के मुताबिक यह चुनौती सिर्फ शब्दों में नहीं थी, बल्कि एक रणनीतिक संकेत था कि भारत अब न सिर्फ सीमा पर बल्कि सूचना युद्ध (Information War) में भी आक्रामक रणनीति अपना चुका है. बीबीसी, अल जजीरा, डॉन न्यूज और कुछ वेस्टर्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि भारत को भारी नुकसान हुआ है. जबकि भारतीय सेना और सरकार ने सभी रिपोर्ट्स को झूठा और बेबुनियाद करार दिया. डोभाल का यह बयान सिर्फ मीडिया को जवाब नहीं था, यह पाकिस्तान को भी एक इशारा था कि "हमारी चुप्पी को कमजोरी मत समझो."
10. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि भारत के कई ठिकानों पर हमला किया गया और भारी नुकसान हुआ, लेकिन उसने न कोई तस्वीर, न कोई वीडियो, न ही कोई सैटेलाइट एविडेंस सामने रखा. इसके उलट भारत की तरफ से बालाकोट जैसी सटीक और लोकेशन-बेस्ड स्ट्राइक की रिपोर्ट्स सामने आईं. अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो भारत सिर्फ दक्षिण एशिया में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल इन्फॉर्मेशन इक्वेशन में भी एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.