Begin typing your search...

बारिश में डूबी मुंबई... मोनोरेल में फंसे यात्रियों का हुआ रेस्क्यू, अबतक 6 लोगों की मौत, हवाई-सफर पर भी संकट- 10 Updates

महाराष्ट्र में बारिश आफत बनकर बरसी है. 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई और नांदेड में 5 लोग लापता हैं. मुंबई में मोनोरेल हादसे में 582 यात्रियों को घंटों बाद बचाया गया, जिनमें 23 को सांस लेने में दिक्कत हुई. SDRF और NDRF की टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं, जबकि एयरलाइंस ने यात्रियों को देरी की चेतावनी दी है. सीएम फडणवीस ने जांच के आदेश दिए.

बारिश में डूबी मुंबई... मोनोरेल में फंसे यात्रियों का हुआ रेस्क्यू, अबतक 6 लोगों की मौत, हवाई-सफर पर भी संकट- 10 Updates
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Aug 2025 8:39 AM IST

मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. पिछले 24 घंटों में जहां 6 लोगों की जान चली गई, वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच ट्रेनों से लेकर विमानों तक की रफ्तार थमी हुई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए खास ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने कहा है कि खराब मौसम के चलते उड़ानों में देरी और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है. यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और अपडेटेड कॉन्टैक्ट डिटेल्स रखने की सलाह दी गई है.

अब तक क्या क्या हुआ?

  • 24 घंटे में 6 की मौत – महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ से पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हुई है.
  • 5 लोग लापता – नांदेड जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हैं. यहां 5 लोगों के लापता होने की खबर है.
  • NDRF-SDRF की तैनाती – राज्यभर में 18 NDRF और 6 SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं.
  • 293 लोगों की जान बची – SDRF टीम ने नांदेड के मुखेड तालुका से 293 लोगों को सुरक्षित निकाला.
  • मुंबई मोनोरेल हादसा – भारी बारिश के बीच मुंबई मोनोरेल में 582 यात्री फंस गए थे, जिन्हें घंटों बाद सुरक्षित निकाला गया.
  • 23 यात्रियों को सांस की दिक्कत – फंसे यात्रियों में से 23 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिनका मौके पर इलाज किया गया.
  • 2 लोग अस्पताल में भर्ती – किस्मत कुमार (20) और विवेक सोनवणे (28) को सायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.
  • कैसे हुआ हादसा? – मोनोरेल में निर्धारित क्षमता से ज्यादा भीड़ थी. बिजली सप्लाई बाधित होने से ट्रेन खराब हो गई और यात्री फंस गए.
  • 3.5 घंटे चला रेस्क्यू – अग्निशमन विभाग ने स्नोर्कल वाहनों और BEST बसों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला.
  • सीएम ने जांच के आदेश दिए – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच के निर्देश दिए और कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.
India News
अगला लेख