'घंटे भर बाद शुरू हुआ रेस्क्यू', यात्रियों ने बताया मोनो रेल में सवार थे करीब 500 लोग, अब तक कितने निकले बाहर? देखिए पांच Video
मुंबई लगातार दो दिनों से भारी बारिश की मार झेल रही है. सड़कों पर पानी भर चुका है, लोकल ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं और इसी बीच मंगलवार को वाशी गांव इलाके में मोनोरेल ट्रेन ट्रैक पर अटक जाने से हड़कंप मच गया. बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण ट्रेन ऊँचे ट्रैक पर फंस गई और यात्रियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा.
मुंबई लगातार दो दिनों से भारी बारिश की मार झेल रही है. सड़कों पर पानी भर चुका है, लोकल ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं और इसी बीच मंगलवार को वाशी गांव इलाके में मोनोरेल ट्रेन ट्रैक पर अटक जाने से हड़कंप मच गया. बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण ट्रेन ऊँचे ट्रैक पर फंस गई और यात्रियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा.
फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगरपालिका की टीमों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मोनोरेल फंसी, यात्रियों की सांसें अटकीं
मंगलवार शाम को वाशी गांव क्षेत्र में मोनोरेल अचानक रुक गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन शाम 5:30 बजे से ही ट्रैक पर खड़ी थी और यात्रियों को निकालने का काम लगभग एक घंटे बाद शुरू हुआ. प्रत्यक्षदर्शी यात्री सुनील ने बताया कि, मैं 5:30 बजे से ट्रेन में था. बचाव कार्य एक घंटे बाद शुरू हुआ. ट्रेन में लगभग 500 यात्री थे. यह ट्रेन 30 मिनट की देरी से आई थी, इसलिए पूरी तरह ओवरलोड थी.
बचाव अभियान में क्रेन और स्नॉर्कल वाहन लगे
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि फंसे यात्रियों की सूचना 1916 हेल्पलाइन पर मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. तीन स्नॉर्कल वाहनों और छोटी क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. वहीं, BEST की चार से पाँच बसें भी मौके पर भेजी गईं ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
संचालन निगम का बयान
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन (MMMOCL) ने बताया कि यह केवल एक "माइनर पावर सप्लाई इश्यू" था. हमारी ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम मौके पर मौजूद है और समस्या को तुरंत सुलझाने में जुटी है. फिलहाल वडाला से चेंबूर के बीच सेवाएं सिंगल लाइन पर सुचारू रूप से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सामान्य सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी.
मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “तकनीकी कारणों से मोनोरेल चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच फंस गई थी. MMRDA, फायर ब्रिगेड और BMC सभी एजेंसियां मौके पर हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. मैं लगातार MMRDA कमिश्नर, म्युनिसिपल कमिश्नर और पुलिस से संपर्क में हूं। घटना की जांच भी करवाई जाएगी.
मुंबई में बारिश से बेहाल हालात
मोनोरेल घटना के बीच मुंबई मूसलाधार बारिश से जूझ रही है. पिछले 24 घंटों में शहर में 300 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके चलते सड़कों पर जलभराव, लोकल ट्रेनों की देरी और कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. IMD ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है.





