मुंबई में जलभराव और बदहाली, एक्स X टॉप ट्रेंड में बारिश, CM ने लोगों से की ये अपील, हार्बर रेल लाइन...
Mumbai Rains: मुंबई में चारों तरफ जलभराव का नजारा है. सिटी लाइफ ठप है. लाइफ लाइन लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जलभराव, लोगों की परेशानी, कारोबार ठप होने का मीम्स, मुंबई की बारिश क्यों है जैसे पोस्ट एक्स पर सबसे बड़ा ट्रेंड है.कई इलाकों में इंटरनेट और बिजली आपूर्ति भी बाधित है.
Mumbai rains Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश (Mumbai Rains) से सिटी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित है. कामकाज से लेकर लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. भीषण बारिश की वजह से मुंबई के लोगों का हाल बेहाल है. भारत मौसम विभाग द्वारा कई इलाकों के लिए जारी रेड अलर्ट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दिन और रात कभी न रुकने वाला देश की आर्थिक राजधानी मुंंबई लगातार हो रही बारिश के कारण थम है.
मुंबई में बारिश की वजह से दफ्तर, स्कूल, हवाई यात्रा सहित मुंबई में हर चीज पर बुरी तरह से प्रभावित है. सड़कों पर पानी भरने और यात्रियों की बेचैनी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कई लोगों को तो वीडियो देखकर ही डर लगता है. स्थिति गंभीर है.
'X' पर टॉप ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जलभराव, लोगों की परेशानी, कारोबार ठप होने, मीम्स, मुंबई की बारिश क्यों है जैसे पोस्ट एक्स पर सबसे बड़ा ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर मुंबई की बारिश सबसे महत्वपूर्ण हैशटैग में से एक है.
मौसम साफ होने तक न निकलें घर से - फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक बारिश के बादल छंट न जाए और शहर बाहर निकलने के लिए सुरक्षित न हो जाए, तब तक सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. सीएम ने लोगों से हर स्तर पर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मुंबई समेत कई शहरों के लिए रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के मुताबिक 21 अगस्त तक महाराष्ट्र के आधे जिले रेड या ऑरेंज अलर्ट पर हैं. इसके अलावा, ठाणे और रायगढ़ को भी रेड अलर्ट टैग मिला है.
बारिश से उत्पन्न खराब हालात को देखते हुए मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कॉलेज मंगलवार यानी 19 अगस्त तक के लिए बंद रहेंगे.
बाय डिफॉल्ट हो वर्क फ्रॉम होम
बारिश से परेशान एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'हर मानसून में मुंबई का मजदूर डेढ़ से तीन घंटे की यात्रा, जलभराव और खराब ट्रेनों से जूझता है. वर्क फ्रॉम होम तो है, लेकिन हर बार इसके लिए इजाजत लेने की जरूरत होती है. क्या बारिश में इसे बाय डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए? दरअसल, मुंबई का स्पिरिट में लचीलापन नहीं है. यह एक टूटी हुई व्यवस्था में जीवित रहने का नाम है."
इंटरनेट स्पीड स्लो, ऑनलाइन खाने की डिलीवरी पर रोक
भारी बारिश की वजह से मंगलवार को सुबह से मुंबई के कई इलाकों खासकर मुलुंड, कुर्ला और चेंबूर में बिजली और मोबाइल इंटरनेट सेवा बाधित है. कई निवासियों ने 1-3 घंटे तक ब्लैकआउट और धीमे इंटरनेट डेटा की शिकायत की है. जलभराव वाले इलाकों में ऑनलाइन खाने की डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है.





