मुंबई में लगातार दूसरे दिन मुसीबत की बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, एयरपोर्ट पर अफरातफरी - Videos
मुंबई और उपनगरों में लगातार भारी बारिश और जलभराव के चलते बीएमसी ने 19 अगस्त, मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. आईएमडी ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि एयरपोर्ट जाने वाले कई रास्तों पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या है, जिससे फ्लाइट्स में देरी हो सकती है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को मंगलवार को भी बारिश से राहत नहीं मिली है. लगातार दूसरे दिन शहर में जोरदार बारिश जारी है. मुंबई और उसके उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सोमवार शाम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एलान किया कि मंगलवार, 19 अगस्त को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मुंबई रीजनल मौसम केंद्र की नाउकास्ट एडवाइजरी सुबह 6.30 बजे जारी हुई, जिसमें कहा गया कि रेड अलर्ट सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा और इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में बहुत तेज बारिश हो सकती है.
इधर, इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने बताया कि भारी बारिश और जलभराव के चलते एयरपोर्ट जाने वाले कई रूट्स पर ट्रैफिक बेहद धीमा है. इसका असर उड़ानों पर भी पड़ा है, जिसके कारण डिपार्चर और अराइवल दोनों में देरी हो रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले घर से निकलें और अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइन की ऐप या वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहें.
शहर के कई हिस्सों में सड़कें तालाब जैसी हो गई हैं, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें.
भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है.
मुंबई में लगातार भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे बंद कर दिया गया है. जलभराव की स्थिति के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
महाराष्ट्र में लगातार दो दिन की भारी बारिश के बाद अब निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति में सुधार हुआ है. पानी घटने से स्थानीय निवासियों को राहत मिली है और यातायात भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.
मुंबई से सट वसई-विरार में लगातार हो रही बरसात से कई इलाकों में गंभीर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इससे यातायात व्यवस्था बाधित हुई और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.





