'मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और उसकी मौसी...', पांच सितारा होटल में शख्स ने की खुदकुशी; पुलिस जांच में क्या निकला?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने पांच सितारा होटल में खुदकुशी कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी और उसकी मौसी को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है. पत्नी और ससुराल वालों का बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है.

Mumbai Suicide Case: महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. मुंबई के विले पार्ले (पूर्व) स्थित एक पांच सितारा होटल में 41 साल के एक शख्स ने खुदकुशी कर ली, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसकी पत्नी और मौसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक को व्यापार में नुकसान और पारिवारिक विवादों का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अभी मृतक के ससुराल वालों और उसकी पत्नी का बयान दर्ज नहीं कर सकी.
पत्नी और मौसी मौत की जिम्मेदार
पुलिस ने जब जांच की तो उसे शख्स के फोन से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी और मौसी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. शख्स ने बताया कि उसने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया.
मृतक की मां ने लिखा भावनात्मक पत्र
इस बीच, मृतक की मां ने एक भावनात्मक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन अब समाप्त हो गया है.उन्हें इस बड़े आघात को सहने के लिए लोगों के समर्थन की जरूरत है.
'मैं मर चुकी हूं'
मां ने कहा, "आप मुझे एक जीवित व्यक्ति के रूप में देख रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं मर चुकी हूं. वह (उनका बेटा) मेरा अंतिम संस्कार करने वाला था, लेकिन आज मैंने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया है...."
कानपुर का रहने वाला था शख्स
बता दें कि मृतक शख्स उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का रहने वाला था. वह पांच सितारा होटल में दो दिन तक रुका था. यहीं, उसने 3 मार्च को खुदकुशी की.