Begin typing your search...

Latrine का सांप! कमोड के अंदर निकली बड़ी छिपकली की शख्स ने ऐसी बचाई जान, VIDEO वायरल

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक शख्स टॉयलेट में छिपी छिपकली को बचाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख कुछ लोग डरे हुए हैं. वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि दुर्घटना कहीं भी हो सकती है. इसलिए हमेशा सावधान रहना चाहिए.

Latrine का सांप! कमोड के अंदर निकली बड़ी छिपकली की शख्स ने ऐसी बचाई जान, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  X-Mamta )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Dec 2024 4:13 PM IST

टॉयलेट से सांप निकलने की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी. सोचिए क्या हो जब आपके टॉयलेट से एक बड़ी छिपकली निकले? ऐसा ही कुछ हुआ है एक शख्स के साथ. जहां टॉयलेट में छिपकली देख डरने के बजाय उसने मदद करने की सोची. वेस्टर्न टॉयलेट कमोड के अंदर छिपी छिपकली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में छिपकली को सावधानीपूर्वक बचाया गया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने छिपकली को रस्सी से बांध उसे टॉयलेट पॉट से सही सलामत बाहर निकाला.इतना ही नहीं, छिपकली को निकालने के दौरान उसे चोट न लगे. इसके लिए शख्स ने कमोड के एक हिस्से को हथोड़े से सावधानी से तोड़ दिया.

लैटरीन नहीं...आस्तीन का सांप

वीडियो में छिपकली को टॉयलेट पॉट के अंदर देख नेटिज़न्स हैरान रह गए. इससे कुछ लोगों में एक डर पैदा हो गया. इस वीडियो पर एक यूजप ने लिखा- आस्तीन का सांप ❌ Latrine का सांप. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा 'दुर्घटना होने में देर नहीं लगती और कहीं से भी हो सकती है, इसलिए सावधानी अत्यधिक रखे.

एनिमल रेस्कियूर ने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फ़ॉलोअर वाले एनिमल रेस्क्यूर श्याम गोविंदसर ने ऑनलाइन पोस्ट किया गया था. श्याम ने इसके साथ एक दूसरी वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह छिपकली की कंडीशन के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि लोकल लोगों ने शुरुआत में एक धागे का उपयोग करके सरीसृप को बाहर निकालने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गई.

छिपकली को लगी चोट

इसके आगे उन्होंने बताया कि कसकर बंधे धागे के कारण इसकी पूंछ का एक हिस्सा कट गया था और इसके शरीर का निचला हिस्सा प्रभावित हुआ था. एक अन्य वीडियो में सरीसृप को वॉश बेसिन में रखा गया था, जिसमें उसने अपनी जीभ बाहर निकाली. जबकि यह कहा गया था कि छिपकली की हालत बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन बचाए जाने के समय वह जिंदा थी.

अगला लेख