Begin typing your search...

बेंगलुरु में घर के बाहर से गायब हो रहे दूध के पैकेट, अब ज्यादा कीमत पर मिल रहा प्रोडक्ट

बेंगलुरु में दूध के पैकेट चोरी हो रहे हैं. दुकानदार लोगों के घर के बाहर इन पैकेट को रख देते हैं, जिससे ग्राहक बाहर निकले तो उसे उठा लें. यहां ग्राहकों के घर से ही दूध की थैली उठा ली जाती है. चोर दूध के क्रेट और घरों के गेट पर टंगे पैकेट को अपना निशाना बना रहे हैं.

बेंगलुरु में घर के बाहर से गायब हो रहे दूध के पैकेट, अब ज्यादा कीमत पर मिल रहा प्रोडक्ट
X
( Image Source:  canva )

Bengaluru News: देश भर में रोजाना चोरी और लूटपाट की खबरें सामने आती हैं. बदमाश कभी कैश, कभी गाड़ी तो कभी ज्वेलरी चुरा लेते हैं, लेकिन बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से दूध के पैकेट चोरी होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसका सीधा असर दूध की कीमतों पर पड़ रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में दूध के पैकेट चोरी हो रहे हैं. दुकानदार लोगों के घर के बाहर इन पैकेट को रख देते हैं, जिससे ग्राहक बाहर निकले तो उसे उठा लें. यहां ग्राहकों के घर से ही दूध की थैली उठा ली जाती है. चोर दूध के क्रेट और घरों के गेट पर टंगे पैकेट को अपना निशाना बना रहे हैं.

दूध के पैकेट की चोरी

शहर में दूध के पैकेट के चोरी होने के वारदात में तेजी देखने को मिली है. जैसे-जैसे ये घटनाएं बढ़ रही हैं, वैसे ही दूध की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को दूध चोरी की घटना का एक वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर सवार तीन युवक नजर आ रहे हैं. उन्हें 1000 रुपये की कीमत का दूध का क्रेट चुराते हुए और इंदिरानगर में दो महिलाओं को पैकेट चुराते हुए देखा गया. एक घटना में स्कूटर सवार बदमाशों ने मंगलवार की सुबह कोननकुंटे मेट्रो स्टेशन के पास दिलीप नाम के व्यक्ति के सड़क किनारे दूध के बूथ से क्रेट चुरा लिया. दिलीप के पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गए.

दूध की चोरी से ग्राहक परेशान

दूध की क्रेट चोरी होने के बाद दिलीप ने पुलिस को संपर्क किया. पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. दिलीप ने शिकायत में कहा कि चोरों ने करीब 15 से 20 लीटर दूध चुरा लिया है, जिसकी कीमत 1000 रुपये है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन गाड़ी का नंबर नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर पीड़ित शिकायत दर्ज कराता है तो हम चोरी का मामला दर्ज करेंगे. अधिकारी ने कहा कि चोरी की ये घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि दूध के पैकेट चोरी होने से पहले से अधिक दामों में दूध की ब्रिकी की जा रही है. जिससे आम नागरिकों के किचन का बजट बिगड़ गया है.

अगला लेख