Begin typing your search...

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने 2 फीसदी DA बढ़ाया; अब कितनी हो जाएगी आपकी सैलरी?

केंद्रीय कर्मचारी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनका महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया गया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने 2 फीसदी DA बढ़ाया; अब कितनी हो जाएगी आपकी सैलरी?
X
( Image Source:  canva )

Dearness Allowance Increased 2 Percent: केंद्रीय कर्मचारी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनका महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया गया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है.

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है. यह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. इससे DA और DR की वर्तमान दर मूल वेतन और और पेंशन के 53 फीसदी से बढ़ कर 55 फीसदी हो गई.

मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करना उद्देश्य

सरकार के इस फैसले का उद्देश्य मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करना और सरकारी कर्मचारियों और रिटायरमेंट ले चुके लोगों को वित्तीय राहत प्रदान करना है. यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप है.

48.66 लाख कर्मचारियों और 66.65 लाख पेंशनभोगियों को होगा फायदा

केंद्र सरकार के एलान से 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. सरकारी खजाने पर इससे हर साल 6614.04 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है.

क्या है डीए?

डीए यानी महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है, ताकि उन पर ज्यादा वित्तीय बोझ न पड़े. कर्मचारियों की मूल सैलरी हर साल 10 साल में वेतन आयोग निर्धारित करता है.

आठवें वेतन आयोग का गठन

कुछ समय पहले, मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन करने की जानकारी दी थी. हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक गठन नहीं हो पाया. इस आयोग में एक अध्यक्ष और कम से कम दो सदस्यों को नियुक्त करने की उम्मीद है.

India News
अगला लेख