Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड Ghibli एनिमेशन, क्‍या है यह और क्‍यों हो रहा वायरल?

हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली की तरह दिखने वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आम यूजर्स से लेकर मशहूर हस्तियों तक, हर कोई अपनी AI- जेनरेटेड घिबली स्टाइल की इमेज शेयर कर रहा है. इस टूल की मदद से लोग अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली के खास एनिमेशन स्टाइल में बदल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड Ghibli एनिमेशन, क्‍या है यह और क्‍यों हो रहा वायरल?
X
( Image Source:  @Rebecasarai_ )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 28 March 2025 12:22 PM IST

सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है, जिसने आम उपयोगकर्ताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और टेक दिग्गजों तक का ध्‍यान अपनी तरफ खींच लिया है. टेस्ला के CEO एलन मस्क समेत कई लोग Studio Ghibli-शैली में बनाई गई अपनी AI जेनरेटेड इमेज शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन स्‍टूडियो है जिसने माई नेबर टोटोरो (My Neighbor Totoro) और प्रिंसेस मोनोनोके (Princess Mononoke) जैसे यादगार एनीमेशन किरदार रचे हैं. अब OpenAI ने अपनी नई इमेज जनरेशन तकनीक रिलीज की है, जिसने यूजर्स को स्टूडियो घिबली की के स्‍टाइल में इमेज बनाने की सुविधा दी है.

OpenAI का नया टूल

OpenAI ने हाल ही में अपने GPT-4o मॉडल में एक नया इमेज जेनरेशन का फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को कई अलग-अलग टाइप की तस्‍वीरें बनाने की सुविधा देता है. इस तकनीक के माध्यम से, यूजर स्टूडियो घिबली जैसी फेमस आर्ट स्‍टाइल में तस्‍वीरें बनवा सकते हैं. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी अपने प्रोफ़ाइल फोटो को स्टूडियो घिबली शैली में बदलकर इस ट्रेंड को सपोर्ट किया है.​

सोशल मीडिया पर आई बाढ़

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और रेडिट पर यूजर्स ने अपने पर्सनल फ़ोटो, पालतू जानवरों और प्रसिद्ध मीम्स को स्टूडियो घिबली शैली में बनाकर शेयर कर रहे हैं. यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया, जिससे इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर स्टूडियो घिबली शैली की इमेजज की बाढ़ आ गई. ​

कॉपीराइट को लेकर चिंता

यह ट्रेंड भले ही मजेदार लग रहा हो, लेकिन इससे कॉपीराइट और नैतिकता से जुड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं. स्टूडियो घिबली के सह-संस्थापक हायाओ मियाज़ाकी ने AI से बनी कला का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह इंसानों की क्रिएटिविटी का अपमान है. कई कलाकार और कानूनी विशेषज्ञ मानते हैं कि बिना अनुमति किसी की खास कला शैली की नकल करना कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन हो सकता है.

OpenAI ने क्‍या कहा

OpenAI का कहना है कि उनका मॉडल किसी जीवित कलाकार की कला शैली की नकल नहीं करता, लेकिन बड़े स्टूडियो की कला शैलियों को अपनाने की अनुमति देता है. फिर भी, यह साफ नहीं है कि स्टूडियो घिबली जैसी खास शैलियों का इस्तेमाल नैतिक रूप से सही है या नहीं. ​

यदि आप भी GPT-4o इमेज जनरेशन टूल का उपयोग करना चाहते हैं, तो यह वर्तमान में ChatGPT के Plus, Pro और Team प्लान वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इसे Enterprise और Education यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. साथ ही, आने वाले हफ्तों में डेवलपर्स के लिए API एक्सेस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

अगला लेख