Begin typing your search...

दो बार फेल होने के बाद प्रधानमंत्री क्यों, राजीव गांधी को लेकर मणिशंकर अय्यर ने ये क्या कह दिया? VIDEO

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर नए विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा और बयान दिया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अकैडमिक बैकग्राउंड पर सवाल खड़े किए और कहा कि पता नहीं राजीव गांधी कैसे PM बन गए,

दो बार फेल होने के बाद प्रधानमंत्री क्यों, राजीव गांधी को लेकर मणिशंकर अय्यर ने ये क्या कह दिया? VIDEO
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 March 2025 7:25 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है. हालांकि इससे पहले तक उनका नाम विपक्षी पार्टी पर निशाना साधने को लेकर आता था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साध डाला है. दरअसल एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर डाले हैं.

दरअसल इस इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने उनकी एजुकेशन पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही यह भी बताया कि वो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज लंदन में पढ़ाई करने के दौरान फेल हुए थे. इस दौरान उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने पर भी सवाल खड़े कर डाले.

पता नहीं कैसे बनें PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि वो इतनी बार फेल हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की पता नहीं फेल होने के बावजूद PM कैसे बनें. उन्होंने कहा इसे लेकर कई सारे सवाल उठते हैं. अगर उनका एकैडमिक रिकॉर्ड देखा जाए तो ऐसे व्यक्ति कैसे पीएम बन सकता है? जब यह बयान सामने आया तो भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर इंटरव्यू के इस वीडियो को शेयर किया और कांग्रेस पर निशाना साधा.

BJP ने साधा निशाना

वहीं इस मामले पर भाजपा ने निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा कि राजीव गांधी को एकेडमिक्स में संघर्ष करना पड़ा, यहां तक ​​कि कैंब्रिज में भी फेल हो गए, जहां पास होना आसान है. उन्होंने कहा कि इसके बाद वो लंदन गए लेकिन वहां भी फेल हो गए. इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन चले गए, लेकिन वहां भी फेल हो गए. कई लोगों ने सवाल उठाया कि ऐसे एकेडमिक रिकॉर्ड वाला कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. चलिए सभी पर्दे हटा दिए जाएं.'

उन्हें तवज्जो देने की जरूरत नहीं

मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर जब कांग्रेस से सवाल किए गए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें पार्टी में अब उनकी कोई रेलिवेंसी रही नहीं है और न ही पार्टी ने उन्हें कोई बड़ा औदा दे रखा है. इसलिए उनकी बात पर ज्यादा ध्यान न दिया जाए.

IT की क्रांति के लिए जाना जाता है

वहीं इस मामले पर दानिश अलि की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को कंप्यूटर और आईटी क्रांति के लिए जाना जाता है. देश को मोर्डनाइजेशन की ओर ले जाने के लिए जाना जाता है. उनकी पीढ़ा कुछ और है. उन्होंने कहा कि आज जो आधी महिलाओं को अधिकार मिला है वो राजीव गांधी की वजह से मिला है.

काट छांट कर मीडियो को दे देते हैं

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित मालविया की आदत बन गई है वो किसी भी वीडियो को काट-छांटकर एडिट करते हैं और उसे मीडिया को दे देते हैं. अब इसकी असलियत क्या है ये तो मणिशंकर अय्यर ही बता पाएंगे. लेकिन सवाल ये नहीं है कि राजीव गांधी ने पास किया था या फेल किया था. सवाल ये है कि राजीव गांधी पीएम कैसे थे. पीएम बनने के बाद किस तरीके का काम किया. अगर उन्हें एनालिसिस करना है तो उन्हें उनके काम से एनेलाइज करना होगा. इस दौरान उन्होंने पीएम पर निशाना साध दिया और कहा भाजपा कभी भी उनके एकैडमिक बैकग्राउंड पर बयान नहीं देती है.

India News
अगला लेख