मेथी के पराठे खाने के हैं शौकीन तो ये वीडियो देख लीजिए, छी-छी बोलने पर हो जाएंगे मजबूर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की करतूतों का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल शख्स सीवर के गंदे पानी से मेथी धोता दिखाई दिया. जिस समय वो ऐसा कर रहा था. किसी ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे पोस्ट कर दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने स्वास्थ्य सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

महाराष्ट्र ठाणे में स्थित खेमगंज सब्जी मंडी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपका सब्जी वालों पर से भरोसा उठ जाए. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सब्जी बेचने वाला व्यक्ति रेहड़ी से सब्जी को सीवर के पानी से धोता हुआ नजर आता है. उसके ऐसा करते हुए का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
हेल्थ को लेकर उठे सवाल
लोगों ने वीडियो देखने के बाद स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई है. साथ ही सब्जी बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला उल्हासनगर कैंप 2 के खेमानी इलाके का बताया जा रहा है. लोगों को चिंता इसलिए भी हो रही है क्योंकि जाहीर सी बात है कि लोग उससे सब्जियां खरीदेंगे और उसे खाकर स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है.
लोगों ने की कार्रवाई की अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना सामने आने के बाद उल्हासनगर नगर निगम (UMC) से लोगों ने तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही ऐसे सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने को कहा है. लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स अकसर खाने में हरी सब्जियां शामिल करने को कहते हैं. ताकी इससे स्वास्थ्य ठीक रहे. लेकिन अगर ऐसी कारनामें सामने आए तो स्वास्थ्य को लेकर चिंता सही भी है. जिसके कारण लोगों ने स्वास्थ्य सुरक्षा पर सवाल खड़े किए.
बयान दर्ज के बाद होगी कार्रवाई
वहीं उल्हासनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को व्यक्ति की जांच करने के लिए सूचित किया गया है. उन्होंने कहा एक बार व्यक्ति गिरफ्तार हो जाए जिसके बाद हम उसका बयान दर्ज करेंगे और उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे. एक बार बयान दर्ज हो जाए उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.