Begin typing your search...

चाची और मां के बाद मुझे मारने की कोशिश... कोलकाता हत्याकांड में पीड़ित ने बताया कैसे बचाई जान

कोलकाता के टांगरा से ट्रिपल मर्डर केस सामने आया है. इस मामले ने सभी को हैरान किया है. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने मिलकर आत्महत्या का प्लान बनाया. किसी तरह तीन की जान बच गई. पिता, चाचा और बेटे कार से निकले इस दौरान एक्सीडेंट हुआ. जिसके कारण मामला पुलिस तक जा पहुंचा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ आत्महत्या नहीं हत्या है.

चाची और मां के बाद मुझे मारने की कोशिश... कोलकाता हत्याकांड में पीड़ित ने बताया कैसे बचाई जान
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Feb 2025 1:44 PM

कोलकाता के टांगरा में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया. पहले तक इस मामले को आत्महत्या बताया जा रहा था. लेकिन पुलिस द्वारा जब छानबीन हुई तो खुलासा हुआ आत्महत्या नहीं हत्या है. यह मामला हैरान करने वाला इसलिए भी है क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों ने पहले आत्महत्या का प्लान बनाया इस बीच घर के तीन सदस्यों ने अपना मन बदल डाला.

क्योंकि तीन ने अपना मन बदला था तो उनकी जान बच गई थी. तीनों ने मृत परिजनों को घर में छोड़ा और कार में निकल पड़े. रास्ते में कार एक्सीडेंट हुआ. लेकिन किसी तरह इस एक्सीडेंट में भी उन्हें कोई खरोंच नहीं आई. हालांकि एक्सीडेंट के बाद मामले की जांच पड़ताल हुई जिसके बाद कहानी ही बदल गई और मामला ट्रिपल मर्डर का निकला.

बेटे ने खोले राज

अधिकारियों ने बताया कि 14 वर्षीय प्रतीप डे जो इस कार एक्सीडेंट में बच निकला था उसने बताया कि उसकी मां और चाची ने एन वक्त पर आत्महत्या का फैसला बदल लिया था. लेकिन उसके पिता प्रनय डे और प्रसून डे जो कार एक्सीडेंट में बच गए उन्होंने उनकी नहीं सुनी और उन्हें मौत के घाट उतार डाला. उसने कहा कि अपने पिता के कहने पर उसके चाचा ने तकिये से उसका भी गला घोटने की कोशिश की लेकिन योग तकनीक का इस्तेमाल कर उसने अपनी सांस को कंट्रोल किया और मरने का नाटक किया इस तरह वो खुद को बचा पाया.

चाचा के निकलने पर ली सांस

किशोर ने अधिकारियों को बताया कि उसके चाचा ने उसे मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. किसी भी तरह वो मर जाए इसका प्लान था. उसने अपने पिता के मुंह से चाचा को उसे मारने के लिए कहते सुन लिया था. इस पर उसने गहरी सांस ली और जितना हो सके सांस रोके रखी. उसके चाचा ने तकिया हटाकर देखा कि किशोर मर गया है, और कमरे से बाहर गए. कमरे से बाहर जाने के बाद उसने राहत की सांस ली.

जीने का क्या मतलब?

प्रतीप ने कहा कि जब वो ऊपर गया तो उसने अपने पिता और चाचा को आत्महत्या करने की तैयारी करते देखा. जिसके बाद उन्होंने उसे भी किसी तरह आत्महत्या के लिए मना लिया. जब अधिकारियों ने उनसे पूछा कि आखिर तुम क्यों माने तो जवाब में उसने कहा कि जब उसके घर के सभी लोग मर गए तो उसके जीने का क्या मतलब था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली. जिसमें जारी हुए बयान के अनुसार प्रसून ने पुलिस को बताया था कि रोमी और सुदेशना ने अपनी कलाई काट ली थी. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ऐसा नहीं कह रही. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्होंने हाथ नहीं काटे किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उनके हाथ काटे गए.

India News
अगला लेख