बॉस के साथ संबंध बनाने पर मजबूर करता था इंजीनियर पति, मना करने पर दिया तीन तलाक
महाराष्ट्र के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी से 15 लाख रुपये और उसके बॉस के साथ सोने के लिए कहा. इस पर उसकी पत्नी ने उसे इनकार किया. इससे गुस्सा होकर शख्स ने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया. वहीं अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. साथ ही इस पर आगे की जांच जारी है.

महाराष्ट्र के कल्याण में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि इंजीनियर ने अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया, क्योंकी उसने अपने पति को उसके बॉस के साथ सोने के लिए इनकार कर दिया था. इस कारण 43 साल के इंजीनियर कल्याण के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है. हालांकि पति का अपनी पत्नी पर टॉर्चर यहीं नहीं थमा.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को ट्रिपल तलाक देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने उसके बॉस के साथ सोने और जबरन शाररिक संबंध बनाने पर मजबूर किया. हालांकि शख्स यहीं नहीं रुका स्थिति और खराब होती गई जब शख्स ने अपनी पत्नी से 15 लाख रुपये का इंतजाम करवाने की मांग की.
15 लाख रुपये की मांग
बता दें कि इन सब के बीच पति ने अपनी पत्नी से उसके अपने मां-बाप से 15 लाख रुपये देने की मांग की है. हालांकि इस पर उसकी दूसरी पत्नी ने ऐसा करने से इनकार किया तो शख्स ने तुरंत ट्रिपल तलाक दे डाला. जो 2019 से एक आपराधिक अपराध है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान सोहेल शेख के रूप में हुई है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कई धाराएं 115(2), 351 (3) और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसी साल हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दोनों ने इसी साल जनवरी में शादी की थी. बताया गया कि पति द्वारा पैसों की डिमांड करने से पहले दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. लेकिन कुछ ही समय के बाद सोहेल ने कहा कि उसे अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए 15 लाख रुपयों की जरूरत है, इन पैसों का इंतजाम करने के लिए उसने अपनी पत्नी से कहा. इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी से उसके बॉस के साथ सोने के लिए कहा. लेकिन महिला ने इसके लिए इनकार कर दिया. इस कारण उसने बिना सोचे उसे ट्रिपल तलाक दे दिया और पत्नी को उसके घर से बाहर निकाला. वहीं इन सबके बाद पीड़िता ने संभाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ 19 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया.