Begin typing your search...

क्या है आंध्र प्रदेश का 'गोल्ड रश', जहां लोगों को रेत में मिल रहा सोना?

'Gold Rush' At Andhra Pradesh Beach: चक्रवात निवार के बाद भारत के आंध्र प्रदेश के उप्पाडा बीच पर एक खजाना सामने आया है, जहां लोगों को सोना और मोती समुद्र किनारे मिल रहा है.

क्या है आंध्र प्रदेश का गोल्ड रश, जहां लोगों को रेत में मिल रहा सोना?
X
'Gold Rush' At Andhra Pradesh Beach
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 24 Dec 2024 12:00 PM

'Gold Rush' At Andhra Pradesh Beach: आप भी कर रहे हैं सोने की तलाश, तो अभी आपके लिए सबसे बेस्ट जगह भारत के आंध्र प्रदेश का उप्पाडा बीच है, जहां स्थानीय लोग रेत से कीमती सोने के कणों और मोतियों की खोज कर रहे हैं जो तट पर बहकर आए हैं. ये सोने के कण और मोती चक्रवात निवार में बहकर किनारे पर आ गए हैं.

उप्पाडा बीच पर इस असामान्य घटना ने वहां रह रहे लोगों और टूरिस्ट दोनों का ध्यान खिंच रहा है. मछुआरों सहित स्थानीय लोग कंघी का उपयोग करके समुद्र तट की रेत को छान रहे हैं. इस असली खजाने की खोज तब शुरू होती है जब तूफान के बाद रेत हिलती है और चमकता हुआ सोना दिखाई देता है.

क्या है सोने की खोज के पीछे का राज?

बता दें कि यह समुद्र तट सोने की खोजों का इसका समृद्ध इतिहास के लिए फेमस है. लोग कोथपल्ली ब्लॉक के उप्पाडा और सुरदापेट सहित आस-पास के इलाकों के ग्रामीण पीढ़ियों से रेत में सोने के कण और मोती खोजते रहे हैं. अक्सर इस क्षेत्र के मछुआरों को न केवल छोटे सोने के कण मिलते हैं, बल्कि कभी-कभी पूरे आभूषण या ठोस सोने के टुकड़े भी मिलते हैं.

कहां से आया सोना?

पिछले कुछ सालों में कई घर और यहां तक कि मंदिर भी समुद्र में बह गए हैं और उनके साथ ही उनमें रखे सोने के सामान भी बह गए हैं. भारी और टिकाऊ ये सामान अब तेज़ लहरों के दौरान खास तौर पर तूफानों के बाद वापस किनारे पर आ रहे हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों को लगभग 3,500 रुपये का सोना मिला है.

तूफान से किनारे आया सोना

हाल ही में सोना मिलने की खबर तब सामने आने लगी, जब इस साल नवंबर में दक्षिणी तट पर आया था, जिससे काफी नुकसान हुआ और मौतें हुईं. चक्रवात के हाई टाइड ने समुद्र तल को हिला दिया, जिससे सोने के कण और मोती समुद्र तट पर आ गए. स्थानीय मछुआरों ने सबसे पहले इस चमकते खजाने को देखा और जैसे ही खबर फैली सैकड़ों लोग सोना खोजने की उम्मीद में समुद्र तट पर उमड़ पड़े.

India News
अगला लेख