Begin typing your search...

Mandir-Masjid Politics: ममता बनर्जी के मंदिर प्लान पर BJP का वार, बोली- वो मंदिर की बात करती हैं, उनकी टीम मस्जिद की

बंगाल में ममता बनर्जी के मंदिर निर्माण के ऐलान पर BJP ने हमला बोलते हुए इसे ‘विभाजनकारी राजनीति’ बताया है, खासकर तब जब टीएमसी विधायक हमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा की. भाजपा ने ममता पर हिंदू विरोध और अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के आरोप दोहराए, जबकि ममता की नई मंदिर योजनाओं को विश्लेषक हिंदू वोटरों को दोबारा साधने की कोशिश मान रहे हैं. उत्तर बंगाल में BJP मजबूत मानी जाती है, और 2026 चुनाव के लिए यह मंदिर-मस्जिद राजनीति राज्य में नई बहस छेड़ रही है.

Mandir-Masjid Politics: ममता बनर्जी के मंदिर प्लान पर BJP का वार, बोली- वो मंदिर की बात करती हैं, उनकी टीम मस्जिद की
X
( Image Source:  ANI )

Mamata Banerjee vs BJP: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर किए जा रहे ऐलान पर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इसे टीएमसी की 'डिवाइड एंड रूल' रणनीति बताते हुए तीखा हमला बोला है. विवाद तब और गहरा गया जब तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में मस्जिद बनाने की घोषणा की. भाजपा लंबे समय से ममता बनर्जी पर हिंदुओं से ‘द्वेष’ और अल्पसंख्यकों के ‘तुष्टीकरण’ का आरोप लगाती रही है. पार्टी का दावा है कि बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को उन्होंने बढ़ावा दिया ताकि अपना वोटबैंक मजबूत कर सकें.

पूर्व भाजपा राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने NDTV से कहा कि ममता बनर्जी मंदिरों के निर्माण का एलान कर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, “यह उनकी वही पुरानी विभाजनकारी राजनीति है. वो मंदिर की बात करेंगी और उनकी टीम के कुछ लोग मस्जिद की… यह सब राजनीतिक रणनीति है.”

हमायूं कबीर का मस्जिद ऐलान और बाबरी मस्जिद का ज़िक्र

रूपा गांगुली की टिप्पणी स्पष्ट रूप से टीएमसी विधायक हमायूं कबीर की उस घोषणा पर थी जिसमें उन्होंने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में मस्जिद की आधारशिला रखने की बात कही. यह तारीख खास है - 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी. कबीर ने NDTV से कहा, “6 दिसंबर 1992 को मैंने देखा कि कैसे ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद गिराई गई. उसी दिन मैंने ठान लिया कि अगर मौका मिला तो बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाने की जगह तलाश करूंगा.” उन्होंने चुनाव से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया.

ममता बनर्जी का क्या है मंदिर प्लान?

मंगलवार को ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ मार्च का नेतृत्व करते हुए दो बड़े मंदिरों के निर्माण योजनाओं की पुष्टि की- कोलकाता के न्यू टाउन में दुर्गा मंदिर (जिसका निर्माण कार्य जनवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है) और सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर (शिव मंदिर)... इसके लिए विधानसभा द्वारा 25 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है. यह क्षेत्र बीजेपी का मजबूत माना जाता है, जिसे देखते हुए इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

विश्लेषक बोले- हिंदू वोटरों से जुड़ने की कोशिश

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मंदिर निर्माण का यह ऐलान ममता बनर्जी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए वे उत्तर बंगाल के हिंदू वोटरों को फिर से अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही हैं. 2021 विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में BJP ने बढ़त बनाई थी-54 में से 30 सीटें जीतकर... हालांकि पूरे राज्य में टीएमसी 294 में से 216 सीटों के साथ भारी बहुमत में रही. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ममता उत्तर बंगाल के जिलों में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रहती हैं और बाकी दो क्षेत्रों में अपना वर्चस्व बनाए रखती हैं, तो BJP को राज्य में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ सकती है.

PoliticsIndia Newsममता बनर्जी
अगला लेख