Begin typing your search...

भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू, संबंधों में सुधार की कोशिश, जानिए किससे मिलेंगे और क्या रहेगा एजेंडा?

Mohamed Muizzu First State Visit To India: भारत के साथ अपने बिगड़े संबधों की सुधार करने की कोशिश में लगे  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू नई दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके सामने इस यात्रा के दौरान कई चैलेंज हैं. 6-10 अक्टूबर की अपनी यात्रा के दौरान मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. 

भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू, संबंधों में सुधार की कोशिश, जानिए किससे मिलेंगे और क्या रहेगा एजेंडा?
X
Mohamed Muizzu First State Visit To India
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 6 Oct 2024 8:07 PM

Mohamed Muizzu First State Visit To India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू रविवार को भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया. उनके साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद और मालदीव के सरकारी अधिकारियों का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

मुइज्जू का सोमवार यानी 6 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक स्वागत किया जाएगा. 6-10 अक्टूबर की अपनी यात्रा के दौरान, मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात कर विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के साथ चर्चाओं से कई समझौते होने की उम्मीद है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग बढ़ सकता है.

राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के लिए बड़ा चैलेंज

मुइज़्ज़ू राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत की ओर से आलोचना झेल रहे हैं. उन्होंने पहले तो भारत का विरोध कर चुनाव जीत और भी चीन से अपनी दोस्ती गहरी करने में लग गए. उन्होंने शुरुआत में तुर्की और चीन का दौरा किया. हालांकि, भारत की कूटनीति काम आई और समय के साथ उनके रूख नरम पड़ते गए और भारी विरोध के बाद उन्हें भारत की ताकत का अंदाजा होने लगा.

भू-राजनीतिक रूप से मालदीव भारत की 'सागर' (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) पहल और इसकी पड़ोसी पहले नीति के लिए महत्वपूर्ण है. मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी के रूप में कार्य करता है, जो इसे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाता है.

क्या है यात्रा का एजेंडा?

राष्ट्रपति ने रविवार शाम को नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, 'भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में आज राष्ट्रपति मुइज़ू से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई. भारत और मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. मुझे विश्वास है कि सोमवार को पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को एक नई गति प्रदान करेगी.'

सोमवार को भारतीय नेतृत्व के साथ आधिकारिक बातचीत और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू रविवार को भारत में रहने वाले मालदीव के समुदाय से भी मिलेंगे. वे मुंबई और बेंगलुरु में बिजनेस इवेंट में भी भाग लेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों के महत्व पर चर्चा होने वाली है.

राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री डॉ अब्दुल्ला खलील, रक्षा मंत्री मोहम्मद ग़स्सान मौमून, गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री अली इहुसान, वित्त मंत्री मूसा ज़मीर, स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला नाज़िम इब्राहिम और आर्थिक विकास मंत्री मोहम्मद सईद शामिल हैं.

संबंधों में सुधार

मुइज़ू पिछली बार जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की और मालदीव और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने पिछले साल दिसंबर में दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के दौरान भी मुलाकात की थी.

मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के बारे में चल रही चर्चाओं के बीच मालदीव के दो उप-मंत्रियों के सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और भारत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे.

दो अधिकारियों मालशा शरीफ और मरियम शिउना को युवा मंत्रालय से निलंबित कर दिया गया था और बाद में इस साल 10 सितंबर को उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इन सभी घटनाओं के बाद से ही मुइज़ू भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश में लगे हैं.

अगला लेख