Begin typing your search...

Maharashtra: नंदुरबार में भिड़ गए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Maharashtra: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में हिंसा भड़क उठी है, जहां दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद में पथराव होने लगा. इस दौरान आगजनी की घटना भी हुई. इलाके में पुलिस बस तैनात कर दिए गए हैं.

Maharashtra: नंदुरबार में भिड़ गए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
X
Maharashtra Nandurbar Violence
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 19 Sept 2024 7:40 PM IST

Maharashtra Nandurbar Violence: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में हिंसा भड़कने की खबर सामने आ रही है. यहां दो दो पक्षों के बीच पहले तो जमकर बहसबाजी हुई और बाद में ये इतना हिंसक हो गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगी. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस ने कई आंसू गैस के गोले भी दागे. हालांकि अभी भी लोग सड़क भी जमा हैं और हिंसक रुप में नजर आ रहे हैं. घटनास्थल पर धिरे-धिरे कई आला अधिकारीभी पहुंच रहे हैं.

घटना की गंभीरत को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है. पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से बवाल हुआ है.

स्थिति पर किया जा रहा है नियंत्रण

मालीवाड़ी क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पूरी तरह से सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो सके. पुलिस ने घटना में घायल हुए नागरिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है.

उदयपुर में भी हुई थी हिंसा

राजस्थान के उदयपुर में भी इससे पहले 10वीं कक्षा के दूसरे समुदाय एक छात्र ने अपनी सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों समुदाय के बीच हिंसा बढ़ गई थी. घटना को देखते हुए, सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी. शहर में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए धारा 161 भी लागू कर दी गई थी.

India
अगला लेख