Begin typing your search...

आयत लिखी चादर, कब्र और पुलिस पर हमला... महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा पर क्या-क्या बोले सीएम फडणवीस?

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर में हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें कब्र से भी निकालकर सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है. यहां 1992 के सांप्रदायिक तनाव के दौरान भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस बार शहर का माहौल खराब कर दिया.

आयत लिखी चादर, कब्र और पुलिस पर हमला... महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा पर क्या-क्या बोले सीएम फडणवीस?
X
( Image Source:  ANI )

Devendra Fadnavis On Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के महल इलाके में 17 मार्च की रात हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आयत लिखी हुई कोई चादर नहीं जलाई गई थी, बल्कि इस संबंध में अफवाह फैलाई गई थी. सीएम ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों, उन्हें खोजकर सजा दी जाएगी.

फडणवीस ने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे... लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

'दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस और उनके बयान में कोई अंतर नहीं है. दोषियों को कब्र से भी निकालकर सजा दी जाएगी. उन्होंने नागपुर हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

हिंसा में 51 लोगों को किया गया नामजद

हिंसा को लेकर दर्ज एफआईआर में 51 आरोपियों को नामजद किया गया है. पुलिस की 10 टीमों को उपद्रवियों की तलाश में लगाया गया है. नागपुर के 11 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. मंगलवार की रात पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

'किसी भी हिंदू को नहीं छोड़ेंगे'

एफआईआर के मुताबिक, 500-600 लोग छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंच गए. यह देख पुलिस ने उन्हें घर जाने को कहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. वे एक-दूसरे को उकसा रहे थे. भीड़ में मौजूद लोग कह रहे थे- हम पुलिस को देख लेंगे. किसी भी हिंदू को नहीं छोड़ेंगे.

पुलिस पर भीड़ ने फेंके पेट्रोल बम

एआईआर में बताया गया कि पुलिस पर भीड़ ने पेट्रोल बम भी फेंके. इसके साथ ही, हथियार भी हवा में लहराए. लोगों ने पुलिस के साथ गाली गलौज भी किया. उन्होंने महिला पुलिसकर्मी के साथ भी छेड़छाड़ की. भीड़ में मौजूद लोगों ने सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की, पत्थर फेंके और वाहनों में आग लगा दी.

India NewsPolitics
अगला लेख