ये तो बस शुरुआत, चुन- चुन कर हिसाब होगा! तेज धमाका, उड़ता मलबा और दहशत... आतंकियों पर सुरक्षाबलों का कहर
पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटक) की मौत हो गई थी, जिसके बाद आतंकियों के कई घरों को ध्वस्त किया गया है. ताजा कार्रवाई में, कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद का घर उड़ा दिया गया.

पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटक) की मौत हो गई थी, जिसके बाद आतंकियों के कई घरों को ध्वस्त किया गया है. ताजा कार्रवाई में, कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद का घर उड़ा दिया गया. फारूक इस समय पाकिस्तान में छुपा बैठा है. पहलगाम हमले के बाद यह छठा बड़ा एक्शन था. फारूक के अलावा कई और आतंकियों की संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया है.
इनमें अनंतनाग जिले के ठोकरपोरा गांव के आदिल अहमद ठोकर, पुलवामा के मुर्रान इलाके के एहसान उल हक शेख, त्राल के आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा गांव के शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के मटाल्हामा गांव के जाहिद अहमद गनी के घर शामिल हैं.
शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने उन दो आतंकियों के घर भी गिरा दिए, जो पहलगाम हमले में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं. लश्कर के आतंकी आदिल हुसैन ठोकर का बीजबेहाड़ा स्थित घर आईईडी धमाके से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख का घर बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, आदिल ठोकर ने पाकिस्तानी आतंकियों को बाइसारन घाटी में हमला करने में मदद की थी। बताया जाता है कि वह 2018 में पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया था और वहां आतंकी ट्रेनिंग ली थी. पिछले साल वह वापस जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आया था.
अनंतनाग पुलिस ने आदिल ठोकर और दो पाकिस्तानी नागरिकों-अली भाई और हाशिम मूसा-की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने तीनों के स्केच भी जारी किए हैं। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को बाइसारन घाटी के घने जंगलों से 4-5 आतंकी निकले और पर्यटकों पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी.