मैं तुम्हारी हड्डियां तोड़ दूंगा... कोलकाता में विदेशी पर्यटक से टैक्सी ड्राइवर की बदतमीजी, ज्यादा किराया न देने पर दी धमकी | VIDEO
Kolkata News: कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैक्सी ड्राइवर विदेश पर्यटकों से तय कीतम से ज्यादा किराए की मांग कर रहा है. मना करने पर उसे मारपीट की धमकी तक दे रहा है. बाद में उसने 100 रुपये ज्यादा मांगे और 800 रुपये लेकर यात्री को सही जगह पहुंचा दिया.

Kolkata News: भारत में कई प्राचीन पर्यटन स्थल हैं. बड़ी-बड़ी ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं. कई बार विदेशियों से ठगी के मामले भी सामने आते हैं. ऐसी ही कुछ कोलकाता में हुआ. दरअसल कोलकाता में एक विदेशी पर्यटक डस्टिन को टैक्सी ड्राइवर और उसके साथी ने धोखाधड़ी की.
डस्टिन एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर हैं और वह कोलकाता को भी एक्सप्लोर करने पहुंचे. डस्टिन ने होटल ग्रेट वेस्टर्न पार्क स्ट्रीट जाने के लिए टैक्सी ली. लेकिन ड्राइवर ने उन्हें गलत होटल में छोड़ दिया और सही लोकेशन पर पहुंचाने ले लिए ज्यादा पैसे मांगे.
ड्राइवर ने मांगा ज्यादा किराया
डस्टिन ने होटल ग्रेट वेस्टर्न पार्क स्ट्रीट जाने के लिए टैक्सी 700 रुपये में बुक की थी, लेकिन ड्राइवर ने गलत जगह छोड़ दिया. फिर ग्रेट वेस्टर्न तक पहुंचाने के लिए 900 रुपये मांगे यानी तय किराए से 200 रुपये ज्यादा. डस्टिन के मना करने पर ड्राइवर उसको धमकाने लगा. बाद में उसने 100 रुपये ज्यादा मांगे और 800 रुपये लेकर यात्री को सही जगह पहुंचा दिया. हालांकि डस्टिन वीडियो रिकॉर्ड करते रहे और बाद में यूट्यूबर पर शेयर किया.
वायरल हुआ वीडियो
डस्टिन और ड्राइवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति, जो लाल शर्ट पहने हुए था, गाड़ी में बैठा और ड्राइवर को माफिया से अपने संबंधों के बारे में बताते हुए डस्टिन को धमकाया. उसने कहा, मैं उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हड्डियां तोड़ दूंगा. यह धमकी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई.
पुलिस ने दी डस्टिन को सलाह
डस्टिन ने वीडियो में कहा, मैंने पहले ही ₹700 तय किए थे, लेकिन ये लोग बार-बार कीमत बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, अब से मैं एयरपोर्ट से टैक्सी नहीं लूंगा, हमेशा उबर का ही इस्तेमाल करूंगा. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अनजान टैक्सी ड्राइवरों से बचें और हमेशा मीटर चालू करने की मांग करें.
इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर जल्दी पैसे कमाने के लालच में न आएं, क्योंकि इससे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. बता दें ऐसे मामले पहले भी आए हैं, जब ज्यादा आमदनी के चक्कर में ड्राइवर विदेशी पर्यटकों से तय किराए से डबल रकम तक वसूलते हैं.