Begin typing your search...

समोसा में मिलाया रूह अफ़ज़ा, रसमलाई में मिक्स की इडली! Swiggy इंस्टामार्ट ने शेयर की 'Food Fusion' रील | VIDEO

Rooh Afza With Samosa: स्विग्गी इंस्टामार्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें कुछ विचित्र और मजेदार व्यंजन दिखाए गए हैं. इस रील में रूह अफ़ज़ा के साथ समोसा, कोक मैगी, रसमलाई की चाशनी में डूबी इडली, मक्खन लगे ब्रेड में बर्फ के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं.

समोसा में मिलाया रूह अफ़ज़ा, रसमलाई में मिक्स की इडली! Swiggy इंस्टामार्ट ने शेयर की Food Fusion रील | VIDEO
X
( Image Source:  instamart )

Rooh Afza With Samosa: भारतीय व्यंजनों और पकवान की चर्चा दूर-दूर तक होती है. आप कहीं भी जाओ कुछ न कुछ फेमस डिश आपको मिल ही जाती है. सोशल मीडिया के आने से तो रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की फेमस दुकानों के बारे में पता चल जाता है. अब इन दिनों अजीब से डिश ट्रेंड कर रही है. दरअसल एक शख्स ने इडली को रसमलाई की चाशनी में डूबाकर खाता नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में शख्स इडली को रसमलाई की चाशनी तो कभी समोसे में रूह अफ़ज़ा डालकर खा रहा है. इतना ही नहीं सैंडविच खाया है जिसमें सब्ज़ियों की जगह बर्फ के टुकड़े भरे हुए भी दिखाया गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

खाने की अजीबोगरीब टेस्ट

स्विग्गी इंस्टामार्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें कुछ विचित्र और मजेदार व्यंजन दिखाए गए हैं. इस रील में रूह अफ़ज़ा के साथ समोसा, कोक मैगी, रसमलाई की चाशनी में डूबी इडली, मक्खन लगे ब्रेड में बर्फ के टुकड़े, चाय के साथ आइस क्रीम का स्कूप, और दूध में फैंटा मिलाने जैसे फूड फ्यूज़न दिखाए गए हैं.

कई फूड व्लॉगर्स अक्सर इस तरह की वीडियो शेयर करते रहते हैं. हालांकि ऐसी अजीब डिशेज़ सिर्फ व्यूज़ और लाइक्स के लिए बनाते हैं. स्विग्गी इंस्टामार्ट ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, वो एक फूड व्लॉगर रील जो आपकी फीड पर है.

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो की शुरुआत रूह अफ़ज़ा से सजे समोसे से होती है और फिर इसी तरह की अन्य रेसिपीज़ दिखाई जाती हैं. अंत में दूध और फैंटा का मिक्सड दिखाया जाता है, जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी. यह रील वायरल हो गई और ब्रांड्स ने भी इस पर टिप्पणी की. वेंडीज़ इंडिया ने हैरान होकर लिखा, क्यूं? क्या? कैसा? कौन खाता है ये??, जबकि कोका-कोला इंडिया ने मजाकिया अंदाज में पूछा, एडमिन यार, किसने तुझे चोट पहुंचाई?

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, भाई नरक में भी जगह नहीं मिलेगी. दूसरे ने कहा, चाय तब भी बंद नहीं होनी चाहिए. तीसरे ने कहा, रोटी और बर्फ तक सब कुछ ठीक था. अन्य ने लिखा, विज्ञापन के लिए खाने की बर्बादी. एक ने कहा, इसिलिए माई स्विगी इंस्टामार्ट से ऑर्डर नहीं करती.

Viral Video
अगला लेख