Begin typing your search...

चिकन के टुकड़े ने ले ली जान! बॉयफ्रेंड ने डिनर डेट में आर्डर की बिरयानी, गर्लफ्रेंड के गले में हड्डी फंसते ही मौत

बॉयफ्रेंड और रेस्टोरेंट के कर्मचारी उसे तुरंत पास के अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अफसोस... जिंदगी उससे तेज़ दौड़ नहीं पाई. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

चिकन के टुकड़े ने ले ली जान! बॉयफ्रेंड ने डिनर डेट में आर्डर की बिरयानी, गर्लफ्रेंड के गले में हड्डी फंसते ही मौत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 May 2025 7:53 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मामूली सी शाम देखते ही देखते एक दर्दनाक हादसे में बदल गई. जो लम्हा प्रेम और स्वाद के नाम था, वो एक ऐसा मोड़ ले गया, जिसने एक ज़िंदगी छीन ली... और कई सवाल पीछे छोड़ गया. रविवार की शाम एक 27 साल की युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पालघर के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी. दोनों ने मिलकर अपने पसंदीदा डिश चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया.

हँसी-मजाक और साथ बिताए जा रहे लम्हों के बीच किसी को क्या पता था कि चावल और मसाले के बीच छुपा एक चिकन पीस एक जानलेवा खतरा बन जाएगा. जैसे ही युवती ने एक निवाला मुंह में लिया, अचानक उसकी सांसें रुकने लगी. गले में चिकन की एक हड्डीदार पीस फंस गई थी. वह खांसने लगी, घबराहट में इधर-उधर देखा, लेकिन कुछ ही पलों में वह बिलकुल निढाल होकर ज़मीन पर गिर पड़ी.

अस्पताल की ओर दौड़

उसका बॉयफ्रेंड और रेस्टोरेंट के कर्मचारी उसे तुरंत पास के अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अफसोस... जिंदगी उससे तेज़ दौड़ नहीं पाई. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर विजया गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस कर रही जांच

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती...क्या वाकई ये सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था? या फिर इस मासूम मौत के पीछे कोई लापरवाही या साजिश छिपी है?. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतज़ार है, साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट की तरफ से किसी तरह की लापरवाही या चिकित्सा सहायता में देर तो नहीं हुई. मृतक युवती के परिवार के लिए ये खबर किसी कहर से कम नहीं. जिसने सुबह अपनी बेटी को मुस्कुराते हुए घर से विदा किया था, उसने कभी नहीं सोचा था कि वो उसकी लाश देखेगा.

अगला लेख