Begin typing your search...

पेपरवर्क और भागदौड़ खत्म, PF निकालना बन गया चुटकियों का काम, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड एक ऐसा फंड होता है, जिसमें हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा जमा किया जाता है. यह पैसा आपकी बुज़ुर्गी (रिटायरमेंट) के समय काम आता है. अब पीएफ निकालने के लिए आपको पेपरवर्क और भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अब सरकार ने यह प्रोसेस आसान कर दिया है.

पेपरवर्क और भागदौड़ खत्म, PF निकालना बन गया चुटकियों का काम, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Oct 2025 6:46 PM IST

अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए ना तो कोई मेडिकल सर्टिफिकेट देना पड़ा, ना ही लंबा पेपरवर्क करना पड़ेगा. बस कुछ मिनटों में अपने मोबाइल से फॉर्म भरे और तीन दिन के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे. सरकार ने EPFO के जरिए पीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस पहले से कहीं आसान कर दी है.

अगर आपके पीएफ खाते में आपका आधार कार्ड लिंक है, साथ ही पैन नंबर और बैंक की जानकारी सही तरीके से अपडेट है और ये सारी डिटेल्स EPFO के रिकॉर्ड से मैच करती हैं, तो अब आपको कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है. अब आप कुछ ही क्लिक में ऑनलाइन अपना पीएफ पैसा निकाल सकते हैं. चलिए जानते हैं पीएफ निकालने का आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका.

कंपोजिट क्लेम फॉर्म

EPFO ने साल 2017 में कंपोजिट क्लेम फॉर्म शुरू किया था. इसका मतलब ये है कि अब नौकरी करने वाले लोग अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आपको इलाज के लिए, बच्चों की पढ़ाई, शादी या घर खरीदने जैसे जरूरी कामों के लिए पैसों की ज़रूरत है, तो अब आप बिना कोई मेडिकल सर्टिफिकेट, कागज़ात या वेरिफिकेशन लेटर दिए ही अपना पैसा निकाल सकते हैं. यानि अब ना भागदौड़, ना ज्यादा पेपरवर्क, सब कुछ आसान और ऑनलाइन हो गया है.

सिक्योरिटी भी फुलप्रूफ

भले ही अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया आसान हो गई है, लेकिन सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. ईपीएफओ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई धोखा न हो, आधार OTP और फेस वेरिफिकेशन को जरूरी कर दिया है. इसका मतलब है कि पैसा सिर्फ उसी व्यक्ति को मिलेगा, जिसका PF अकाउंट है. आज के समय में 90% से ज्यादा लोग ऑनलाइन ही PF क्लेम कर रहे हैं, और अच्छी बात ये है कि इनमें से कई मामलों में पैसा सिर्फ 3 दिन में अपने आप (ऑटोमैटिक तरीके से) खाते में आ जाता है. यानि आसान, तेज़ और पूरी तरह सेफ भी है.

PF निकालने का बाय-स्टेप गाइड

  • EPFO की वेबसाइट या UMANG ऐप खोलें.
  • UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • अपने आधार, पैन और बैंक डिटेल्स चेक करें कि वे अपडेट और वेरीफाई हैं.
  • Online Services टैब में जाकर Claim (Form-31, 19, 10C) पर क्लिक करें.
  • पैसा निकालने का कारण चुनें — जैसे बीमारी, शादी, घर खरीदना आदि.
  • आधार OTP या फेस वेरिफिकेशन करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • अगर सब कुछ सही रहा, तो 3 दिन के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे.

सरकार की इस पहल से लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. अब जरूरत के समय किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं. आपका PF ही आपका सहारा बन गया है. अगर आपने अभी तक अपने अकाउंट की डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं, तो देर न करें. क्योंकि जब ज़रूरत पड़े, तो बस कुछ क्लिक में मदद मिलनी चाहिए.

India News
अगला लेख