Begin typing your search...

मिलिए अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति JD Vance के बच्‍चों से, पीएम मोदी से मुलाकात में लूट ले गए सारी लाइमलाइट

अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance भारत में है. जहां आज वह अपने परिवार संग जयपुर घूमने पहुंचे थे. जेडी के अलावा, उनके बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. खासतौर पर बच्चों के देसी अंदाज ने सभी का दिल जीता है.

मिलिए अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति JD Vance के बच्‍चों से, पीएम मोदी से मुलाकात में लूट ले गए सारी लाइमलाइट
X
( Image Source:  x-narendramodi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 April 2025 6:45 PM IST

दुनिया के दो दिग्‍गज नेता मिल रहे हों और पूरी लाइमलाइट कोई और लेकर चला जाए, तो आप क्‍या कहेंगे? लेकिन ऐसा ही हुआ और वो भी कहीं और नहीं, हमारे भारत में. बात हो रही है अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस, जो कि इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात की, जिसपर दुनियाभर की निगाहें टिकी थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट जेडी वेंस के बच्‍चों ने लूट ली.

सोमवार की शाम अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मिलने पहुंचे. लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, वो था वेंस परिवार का देसी अंदाज़.

बच्चों के देसी अंदाज ने जीता दिल

वेंस के बेटे इवान और विवेक ने नीले और पीले रंग के कुर्ते पहन रखे थे, वहीं तीन साल की मिराबेल ने अनारकली सूट और कढ़ाईदार जैकेट पहनी थी. उनके इस भारतीय परिधान ने सबका दिल जीत लिया. यह वेंस की भारत यात्रा का पहला मौका है और एक दशक में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली यात्रा भी. इससे पहले 2013 में जो बाइडन भारत आए थे.

कौन हैं इवान ब्लेन वेंस

वेंस के सबसे बड़े बेटे इवान ब्लेन वेंस का जन्म 2017 में हुआ था. अब वह 7 साल के हो गए हैं. इवान के पैदा होने से तीन हफ्ते पहले ही कपल ने एनबीसी न्यूज़ से बात की थी, जहां उन्होंने बताया था कि उन्हें प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में ही पता चल गया था कि लड़की होगी या लड़का. उषा ने बताया कि जेडी नौ हफ्ते में ही इस बारे में जानना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं था.

विवेक के बारे में जानें

इवान के होने के 3 साल बाद साल 2020 में विवेक का जन्म हुआ. जहां जेडी वेंस ने सीनेट के फ्लोर पर अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और डॉ. सीस की किताब ओह द प्लेसेस यू विल गो का एक पार्ट पढ़ा. जेडी ने कहा कि ' विवेक मुझे इस बात का दुख है कि मैं तुम्हारे बर्थडे पर डिनर में तुम्हारे साथ नहीं हूं, लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं और मैं इसे रिकॉर्ड में पढ़ने जा रहा हूं, क्योंकि शायद तुम इसे घर पर देख सको. दिसंबर 2021 में कपल ने अपने तीसरे बच्चे का वेलकम किया, जिसका नाम मीराबेल है.

India News
अगला लेख