Begin typing your search...

Khushi या Archita, Viral तस्वीरों में Hotness में आगे कौन? एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों

Archita Phukan vs Khushi Mukherjee: सोशल मीडिया पर इन दिनों खुशी मुखर्जी और अर्चिता फूकन का नाम छाया हुआ है. जहां खुशी अपने बोल्ड लुक और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल हो रही हैं, वहीं अर्चिता को लेकर फर्जी अश्लील तस्वीरें वायरल की गईं. वहीं सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अर्चिता और उसका एक्स प्रेमी दोनों करीब तीन साल तक एक ही कॉलेज में पढ़ाई किए हैं.

Khushi या Archita, Viral तस्वीरों में Hotness में आगे कौन? एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 July 2025 1:33 AM IST

Archita Phukan vs Khushi Mukherjee: सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें आजकल ना केवल सनसनी मचाती हैं बल्कि किसी की ज़िंदगी भी तबाह कर सकती हैं. एक तरफ इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं खुशी मुखर्जी हैं, जो अपने कपड़ों और बोल्डनेस को लेकर आए दिन ट्रोल होती हैं, तो दूसरी तरफ Assam की Archita Phukan, जिनके नाम पर फैलाया गया फेक अश्लील कंटेंट असल में एक रची गई साजिश निकला.

हाल ही में सोशल मीडिया पर अर्चिता के पोर्न इंडस्ट्री में जाने की अफवाहें तेज़ हो गईं थीं, लेकिन इस वायरल तूफान के पीछे एक गहरी और घिनौनी साजिश छिपी थी, जिसमें आरोपी बना एक इंजीनियर जिसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को बदनाम करने के लिए AI का सहारा लिया.

अर्चिता फूकन- AI से बना फेक कंटेंट

असम की अर्चिता फूकन की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. दावा किया गया कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री जॉइन कर ली है. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. पुलिस जांच में सामने आया कि ये तस्वीरें और वीडियो असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए थे.

इस फेक कंटेंट के पीछे था प्रतीम बोरा नाम का एक मैकेनिकल इंजीनियर, जो अर्चिता का एक्स-बॉयफ्रेंड था. प्रतीम ने ओपनआर्ट और मिडजर्नी जैसे AI टूल्स से अश्लील तस्वीरें बनाई और 'अर्चिता फूकन' नाम से फेक अकाउंट और वेबसाइट चला कर लाखों की कमाई की.

शादीशुदा महिला को किया बदनाम, पुलिस ने किया अरेस्ट

प्रतीम बोरा और अर्चिता कॉलेज में तीन साल साथ पढ़े थे. जब रिश्ता टूट गया तो प्रतीम ने निजी खुन्नस और पैसे की भूख में अर्चिता की ज़िंदगी बर्बाद करने की ठानी. उसने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद ही अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड किए. पुलिस जांच में सब कुछ सामने आने के बाद प्रतीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अर्चिता फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया से दूर हैं. यह मामला बताता है कि कैसे AI तकनीक का गलत इस्तेमाल कर किसी की इज़्ज़त और निजी जीवन को मिट्टी में मिलाया जा सकता है?

सोशल मीडिया की ‘बोल्डनेस क्वीन’ या ट्रोलिंग की शिकार?

वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुशी मुखर्जी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक रिवीलिंग टॉप और फटी जींस पहनकर पपराज़ी के सामने आईं खुशी को नेटिज़न्स ने "अश्लीलता फैलाने" का आरोप लगाते हुए जमकर ट्रोल किया. हालांकि, खुशी इस सबका डटकर सामना कर रही हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट लाखों फॉलोअर्स से भरा है और वह इस प्लेटफॉर्म से मोटी कमाई कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद उनका फैनबेस लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अर्चिता की तस्वीर फेक निकली तो दोनों में तुलना का सवाल ही नहीं पैदा होता है यह सोशल मीडिया में हल्ला के मुताबिक है.

सोशल मीडिया: फेम और फेक का खतरनाक खेल

आज के दौर में सोशल मीडिया का असर इतना गहरा हो चुका है कि यह किसी को रातों-रात फेमस बना सकता है या बदनाम कर सकता है. अर्चिता और खुशी दोनों इस दोधारी तलवार के शिकार बनी हैं. एक को तकनीकी साजिश के ज़रिए बदनाम किया गया तो दूसरी को उसके कपड़ों के आधार पर जज किया जा रहा है.

अगला लेख