Begin typing your search...

शादीशुदा महिला निकली Archita! बदनाम करने की चाहत में प्रेमी ने बना लिए मिलियन फॉलोअर्स- ये AI फोटो तो असल में...Video

असम के डिब्रूगढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला साइबर क्राइम का मामला सामने आया है, जिसमें एक शादीशुदा महिला अर्चिता फूकन को निशाना बनाया गया है. सोशल मीडिया पर उनकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं, जिससे न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी प्रभावित हुई बल्कि आम जनता में भी भारी आक्रोश और चिंता देखने को मिली.

शादीशुदा महिला निकली Archita! बदनाम करने की चाहत में प्रेमी ने बना लिए मिलियन फॉलोअर्स- ये AI फोटो तो असल में...Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 July 2025 12:21 AM IST

Social Media में Assam की Viral Girl Archita Phukan का सच सामने आ गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया में तरह- तरह का दावा किया जा रहा है कि ये पोर्न इडस्ट्री में कदम रखने जा रही है अब उस खेल का अंत हो चुका है और मामला साफ हो गया है कि क्या सच है और क्या झूठ है इस कहानी को में जितने भी दावें और किरदार थे सब का पर्दाफास हो गया और इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है तो आइए जानते हैं क्या है मिलियन फॉलोअर्स का मालिक कौन है इसके पीछे की साजिश कर्ता कौन? सब कुछ जानते हैं.

सोशल मीडिया में मशहूर हो चुकीं Archita Phukan की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद अब सामने आया है कि ये सभी तस्वीरें और सामग्री फेक थीं और इसे उनके पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा ने बदले की भावना से तैयार किया था. शनिवार (12 जुलाई) को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार हुए प्रतीम बोरा पर आरोप है कि उसने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर AI के जरिए अश्लील कंटेंट तैयार किया और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

इस मामले ने न केवल Archita की छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई बड़े मीडिया हाउसेज को भी भ्रमित कर दिया, जिन्होंने इस फर्जी Babydoll Archi प्रोफाइल को असली मानते हुए रिपोर्टिंग कर डाली. आरोपी प्रतीम बोरा ने Archita Phukan की पुरानी सोशल मीडिया तस्वीरों का इस्तेमाल कर उनके अश्लील और भ्रामक AI-जेनरेटेड फोटो-वीडियो तैयार किए। उसने 'Babydoll Archi' नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना रखी थी, जिससे रोज़ाना मॉर्फ की गई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही थी.

केंड्रा लस्ट के साथ फर्जी तस्वीरें हुईं थीं वायरल

हाल ही में Archita की अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें यह दावा किया गया कि Archita अब पोर्न इंडस्ट्री जॉइन कर रही हैं। इन फेक तस्वीरों और रील्स को लाखों बार देखा गया और Archita इंटरनेट पर टॉप सर्च में आ गईं.

पुलिस ने IP ट्रैकिंग से ढूंढ निकाला प्रतीम बोरा

Archita के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की. एक अधिकारी ने बताया, कि हमने आरोपी का IP एड्रेस और टेक्निकल डेटा ट्रैक कर उसे तिनसुकिया के एक किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

एक्स बॉयफ्रेंड निकला मास्टरमाइंड, कबूला गुनाह

पूछताछ में प्रतीम बोरा ने बताया कि वह Archita से ब्रेकअप के बाद मानसिक रूप से परेशान था और बदला लेने के लिए उसने यह सब किया. उसने स्वीकार किया कि यह सब उसने भावनात्मक गुस्से और झुंझलाहट में किया, ताकि Archita को बदनाम कर सके. Babydoll Archi नामक फर्जी प्रोफाइल से Archita के नाम पर एक झूठी कहानी भी पोस्ट की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने वेश्यावृत्ति से मुक्ति पाने के लिए ₹25 लाख दिए. यह कहानी वायरल हुई और Archita की प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान हुआ.

गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर आया नाम, फिर हुआ भंडाफोड़

7 जुलाई को 'Archita Phukan Video Viral Original' गूगल पर ट्रेंड करने लगा. इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें मॉर्फ वीडियो दिखाए और परिवार की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. इसी सूचना के आधार पर साइबर सेल ने प्रतीम बोरा को पकड़ने में सफलता पाई. Archita Phukan ने इस पूरी घटना को लेकर गहरा दुख जताया और कहा कि AI और सोशल मीडिया के इस तरह के दुरुपयोग से महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला होता है. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इतना ही नहीं जब मामला सब कुछ सामने आ गया है तो सोशल मीडिया में खबरें तेज हो गई हैं कि अगर अर्चिता ये सब तस्वीर AI है तो वास्तव में कैसे दिखती है.

असम न्‍यूज
अगला लेख