Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक बच्ची घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार शाम भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हीरानगर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बच्ची घायल हो गई. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक बच्ची घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
X

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में रविवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट घने जंगलों में तीन आतंकवादियों को देखा, जिसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. मुठभेड़ के दौरान एक लड़की घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी पहले संपर्क बिंदु से फरार हो गए. वही, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है, जिसे सोमवार को और तेज किया जाएगा.

सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

सुरक्षा बलों की टीमें, जिनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शामिल हैं, ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. घटना के बाद, हीरानगर के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती की गई है.

इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ सभी अग्रिम चौकियों पर उच्च सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि खुफिया सूचनाओं से घुसपैठ की आशंका जताई गई है.

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी रखा है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की सलाह दी गई है.

'हीरानगर के रास्ते पाकिस्तान से आतंकी करते हैं घुसपैठ'

भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "सेना और पुलिस ने कठुआ के हीरानगर इलाके में संदिग्ध लोगों की हरकत देखी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इलाका है. इससे पहले भी हीरानगर के रास्ते पाकिस्तान से आतंकियों के घुसपैठ करने के सबूत मिले हैं.

रैना ने कहा कि भारतीय सेना, BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हीरानगर के पूरे सीमावर्ती इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है, और मुझे उम्मीद है कि अगर सीमा से आतंकियों की कोई हरकत या उनकी कोई गतिविधि हुई है तो आतंकियों का सफाया जरूर होगा..."

India News
अगला लेख