J&K के गंदेरबल में कार-बस की भीषण टक्कर! 4 की दर्दनाक मौत, 17 घायल
J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के कंगन के गुंड इलाके में सड़क दुर्घटना में लासजान के तीन पर्यटकों और एक स्थानीय चालक की मौत हो गई और 17 घायल हो गए.

J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के गुंड कंगन इलाके के पास एक भीषण एक्सिडेंट हो गया, जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गुंड कंगन के पास एक टोयोटा इटियोस, बस से टकरा गई. इस दुर्घटना में 17 लोगों के घायल होने की खबर है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतकों में तीन पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जबकि 3 को SKIMS सौरा में बेहतर इलाज की आवश्यकता है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अधिकारियों ने मृतकों की पहचान हेतल आशीष पारी, निक्की आशीष और लीशा आशीष के रूप में की है, जो सभी सत्य नगर, बोरीवली पश्चिम, मुंबई के निवासी हैं. चौथा पीड़ित वाहन का चालक फहीम अहमद बडियारी था, जो श्रीनगर के सोइतेंग का निवासी था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे.
अधिकारियों के अनुसार, माना जा रहा है कि 4 लोग टैक्सी में सवार पर्यटक थे, जिस पर मध्य प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर था. इस घटना में कम से कम १७ लोग घायल हुए. घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) कंगन ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.