Begin typing your search...

कश्मीरी लड़की ने पेड़ पर चढ़कर किया झल्ला वल्लाह, वीडियो देख यूजर्स बोले- मौत भी दीदी से डर गई!

उषा नगवंशी, जम्मू-कश्मीर की एक महिला, ने ऊंचे पेड़ पर खतरनाक डांस करते हुए इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी. उनका वीडियो, जिसमें वह 'मेरा आशिक छल्ला' गाने पर थिरकती दिखीं, वायरल हो गया, लाखों लाइक्स और शेयर मिले. वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार और हैरान करने वाले रिएक्शन दे रहे हैं.

कश्मीरी लड़की ने पेड़ पर चढ़कर किया झल्ला वल्लाह,  वीडियो देख यूजर्स बोले- मौत भी दीदी से डर गई!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 April 2025 6:50 PM IST

Viral Video: आज के समय में मानों सभी को वायरल का बुखार चढ़ा है हर कोई कुछ न कुछ नया करने की सोच रहा है और कर भी रहा है यहां तक लोग वो कर रहे हैं जिसे वीडियो में देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आखिर यह कैसे हो सकता है. अब एक वीडियो जम्मू- कश्मीर का वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की विचलित कर देने वाला ड्रांस कर रही है.

कश्मीर की घाटियों से आईं उषा नगवंशी ने अपने एक धमाकेदार इंस्टाग्राम वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ‘Usha Nagvanshi31’ नाम के उनके इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उषा एक ऊंचे पेड़ की टहनी पर खतरनाक अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में बज रहा था बॉलीवुड का सुपरहिट गाना 'मेरा आशिक छल्ला' (फिल्म इश्कजादे, 2012).

पेड़ की ऊंचाई पर डांस करते हुए उषा के पीछे गहरी खाई भी नजर आ रही थी, लेकिन वह बिना डरे अपने स्टेप्स करती रहीं. इसी जज्बे ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. वीडियो को अब तक करीब 3 लाख लाइक्स, 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स और 10 लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं! वीडियो पर लोग तरह- तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं.

उषा के इस खतरनाक स्टंट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'कश्मीरी लड़की ने पेड़ कर चढ़कर किया झल्ला वल्लाह, वीडियो देख यूजर्स बोले- मौत भी दीदी से डर गई!. दूसरे ने कहा, 'पूरा वीडियो देख कर मेरी सांसें ही अटक गईं. तीसरे ने मजेदार सवाल पूछा, 'नीचे नेट स्लो था क्या? जो पेड़ पर चढ़ कर वीडियो बनाना पड़ा. एक लड़की ने लिखा, 'मैं भी ऐसे ही ए़डवर्ड कलन को इंप्रेस करने निकली हूं. एक और ने चुटकी ली, 'डिप्रेशन 1920 में आया था, लेकिन 1919 में लोग ऐसे थे.

Viral Video
अगला लेख