चलती बस में कंडक्टर ने सो रही लड़की के प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दिखा, Video Viral होने पर पुलिस ने निकाली हेकड़ी!
कर्नाटक से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि हैरान कर देता है वीडियो एक बस चलती बस में कंडक्टर ने सो रही लड़की के प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दिखा, Video Viral होने पर पुलिस ने निकाली हेकड़ी! महिला यात्री के साथ यौन शोषण करना दिख रहा है. यह वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो तो आज के समय में निशब्द हो जाते हैं तो कुछ वीडियो हैरान कर देते है और जिस पर यूजर्स कहते हैं कि इस जमाने को क्या हो गया. इसी कड़ी में कर्नाटक से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि हैरान कर देता है वीडियो एक बस चलती बस में कंडक्टर ने सो रही लड़की के प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दिखा, Video Viral होने पर पुलिस ने निकाली हेकड़ी! महिला यात्री के साथ यौन शोषण करना दिख रहा है. यह वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु का बताया जा रहा है. राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस में सफर कर रही महिला यात्री के साथ बस कंडक्टर ने अश्लील हरकत की. घटना मुदीपू से स्टेट बैंक मार्ग पर चल रही बस में घटी.
चौंकाने वाली बात यह रही कि पास बैठे एक सहयात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कंडक्टर महिला यात्री के सोते समय उसे अनुचित तरीके से छू रहा है.
तेजी से एक्शन में आई सरकार और पुलिस
वीडियो वायरल होते ही राज्य सरकार ने मामले पर सख्त रुख अपनाया. KSRTC ने तत्काल प्रभाव से कंडक्टर को ड्यूटी से हटाते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी. वहीं, कोनाजे पुलिस ने वीडियो और चश्मदीद यात्रियों के बयानों के आधार पर कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने भी बयान जारी कर कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच पूरी होने पर उसे हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, कैमरामैन पर भी उठे सवाल
जहां एक तरफ लोग कंडक्टर की हरकत पर गुस्सा निकाल रहे हैं, वहीं वीडियो बनाने वाले सहयात्री पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि वीडियो बनाने के बजाय उसे तुरंत महिला की मदद करनी चाहिए थी. एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो बना रहा है, रोक क्यों नहीं रहा?' दूसरे ने गुस्से में लिखा, 'कंडक्टर को थप्पड़ मारने के बजाय कैमरा चला रहा था!' एक अन्य यूजर ने तीखी टिप्पणी की, "वीडियो बनाने वाला खुद भी दोषी है, उसे चप्पल से पीटना चाहिए. अगर वही उसकी बहन होती तो भी वह वीडियो बनाता?'