Karur accident Tamil Nadu: 'जांच में आयोजकों की लापरवाही और...', न्यायिक आयोग करेगी मामले की जांच, TVK ने...
Karur accident Update: करूर भगदड़ में 30 लोगों की मौत ने तमिलनाडु में सियासी भूचाल पैदा कर दिया है। बीजेपी ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है, जबकि AIADMK ने स्टालिन सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है। घटना के कारण राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और जांच की मांग तेज हो गई है.

Karur Accident News Today: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर 2025 को अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई और 95 लोग घायल हुए. इस घटना के बाद से तमिलनाडु में भूचाल की स्थिति है. फिलहाल, पुलिस की प्रारंभिक जांच में आयोजकों की लापरवाही और सुरक्षा प्रबंधन की कमियां साफ तौर पर सामने आई है. वहीं, तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर घटना की निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच की मांग की है.
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार आयोजकों ने रैली के लिए 10 हजार लोगों के जमा होने की इजाजत ली थी, लेकिन रैली में 27 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो गए. लोग सुबह से बिना भोजन और पानी के खड़े थे. अभिनेता से नेता बने जोसफ विजय की देरी से आगमन के कारण भीड़ में बेचैनी बढ़ गई. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. आयोजकों ने भोजन-पानी की व्यवस्था नहीं की थी और सुरक्षा प्रबंधन भी अपर्याप्त था. डीजीपी ने कहा- आयोजकों की अपेक्षा से करीब तीन गुना लोग विजय को देखने रैली में पहुंचे.
न्यायिक आयोग को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
करूर पुलिस ने TVK के महासचिव बसी आनंद, करूर पश्चिम जिला सचिव वीपी माथियाझागन और राज्य पदाधिकारी सीटी निर्मल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है, जिसने घटनास्थल और अस्पतालों का दौरा किया.
CBI जांच की मांग
दूसरी तरफ TVK ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर घटना की निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच की मांग की है.
मुआवजा और सहायता
दूसरी तरफ अभिनेता विजय के मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की सहायता देने की घोषणा की है.
हादसे के लिए स्टालिन सरकार जिम्मेदार
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना को भीड़ प्रबंधन में कमजोरियों का प्रतीक बताते हुए बेहतर योजना और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता जताई है. भाजपा नेता अन्नामलाई ने घटना की CBI जांच की मांग की है. वहीं, अभिनेता विजय से आगामी रैली रद्द करने की अपील की है. AIADMK नेता के पलानीस्वामी पुलिस और प्रशासन को भगदड़ को नियंत्रित करने में असमर्थता के लिए दोषी ठहराया है.
घटनास्थल पर बिखरे जूते, चप्पल, पानी की बोतलें, फटे झंडे और कपड़ों के टुकड़े स्थिति की भयावहता को दर्शाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग नाले में गिर गए और एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल रहा था. कुछ लोगों ने बैरिकेड बनाने के लिए उपयोग की गई टिन की चादर को धकेल दिया और कई लोग पास के कच्चे छत वाले मकानों पर चढ़ गए और गिरकर घायल हो गए.
बता दें कि तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 95 घायल हो गए. पुलिस जांच में सामने आया कि आयोजकों ने भोजन-पानी की व्यवस्था नहीं की थी और अभिनेता के देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बेचैन हो गई थी. पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सरकार ने न्यायिक जांच शुरू कर दी है.