Begin typing your search...

मेरे पति के खिलाफ हुई साजिश, 4 साल पहले ही... पाकिस्तान कनेक्शन पर सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने दी सफाई

Sonam Wangchuk Wife Gitanjali: एक इंटरव्यू में वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने इन पर सफाई दी. साथ ही अपने पति पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. अंगमो ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह खाद्य संप्रभुता से संबंधित था, जिसे मंत्रालय ने गलत तरीके से राष्ट्रीय संप्रभुता के रूप में दिखाया.

मेरे पति के खिलाफ हुई साजिश, 4 साल पहले ही... पाकिस्तान कनेक्शन पर सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने दी सफाई
X
( Image Source:  @ArtiSharma001 )

Sonam Wangchuk Wife Gitanjali: हाल ही में लद्दाख को राज्य का दर्जा देने के विरोध-प्रदर्शन को भड़काने के आरोप में सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप लगाए गए कि युवा उनके कहने पर यह प्रदर्शन कर रहे हैं. अब वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने इन पर सफाई दी. साथ ही अपने पति पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया.

NDTV को दिए इंटरव्यू में सोनम वांगचुक की पत्नी गितांजलि ने इस मामले पर बात की. उनका कहना है कि यह आरोप एक प्लान का हिस्सा हैं, जो चार साल पहले तब शुरू हुआ जब वांगचुक ने लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की थी.

क्या बोलीं गीतांजलि?

गीतांजलि अंगमो ने बताया कि इस दौरान उनके और उनके संस्थानों, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) और स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL), के खिलाफ खुफिया ब्यूरो और अन्य एजेंसियों ने दबाव डाला था. हाल ही में केंद्र सरकार ने SECMOL का विदेशी योगदान नियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया था, जिसका आरोप था कि संस्थान ने राष्ट्रीय संप्रभुता पर अध्ययन के लिए विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान से जुड़े आरोपों पर कही ये बात

अंगमो ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय को वांगचुक के पाकिस्तान से संबंधों का कोई प्रमाण मिला है, तो यह उसकी विफलता है. उन्होंने सवाल उठाया कि गृह मंत्रालय क्या कर रहा था कि एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी यहां घूम रहा है. अंगमो ने यह भी स्पष्ट किया कि वह 'ब्रीद पाकिस्तान' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन था.

अंगमो ने यह भी कहा कि वांगचुक की पाकिस्तान यात्रा केवल एक वैज्ञानिक के रूप में था, और इसे किसी भी राजनीतिक संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए.

मंत्रालय के आरोप गलत

अंगमो ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह खाद्य संप्रभुता से संबंधित था, जिसे मंत्रालय ने गलत तरीके से राष्ट्रीय संप्रभुता के रूप में दिखाया. वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद, अंगमो ने कहा कि उनके पति ने हमेशा अहिंसक और गांधीवादी तरीके से विरोध किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि वांगचुक ने हिंसा की निंदा की थी, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि प्रदर्शनकारियों को नुकसान पहुंचे. अंगमो ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है. उनके पति की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लद्दाख के लोगों की लोकतांत्रिक मांगों को दबाने के लिए की जा रही है. वर्तमान में, वांगचुक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत जोधपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी और समर्थक उनकी रिहाई और लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

कब हुई सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी?

सोनम वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्हें लेह से राजस्थान के जोधपुर जेल में ट्रांसफर किया गया, जहां उन्हें हाई सुरक्षा वार्ड में रखा गया है और उनकी 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद हुई, जिसमें चार लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.

India News
अगला लेख